You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मैं केवल विजिंटिंग कार्ड पर सीबीआई निदेशक: आलोक वर्मा- आज की पांच बड़ी ख़बरें
सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस. नरीमन ने कहा, "सीबीआई चीफ़ वो पद नहीं है जो केवल विजिटिंग कार्ड पर हो."
उन्होंने कहा कि आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के बाद सरकार का यह कहना काफ़ी नहीं है कि आलोक वर्मा अब भी निदेशक हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा मामले में सुनवाई पूरी करते हुए फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है.
कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि जब यह विवाद तीन महीने से चल रहा था तो अचानक ऐसी क्या स्थितियां बन गईं कि सीबीआई निदेशक पर रातोरात कार्रवाई करनी पड़ी.
कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले एनजीओ से पूछा कि क्या तय कार्यकाल होने से सीबीआई प्रमुख नियमों से परे हैं और उन्हें कोई छू नहीं सकता?
केंद्र सरकार ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोपों को लेकर दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था.
पश्चिम बंगाल में हाईकोर्ट से भाजपा को रथ यात्रा की नहीं मिली अनुमति
कलकत्ता हाई कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी को रथयात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी अमित शाह की अगुवाई में शुक्रवार यानी सात दिसंबर से रथ यात्रा निकालने वाली थी.
इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कूचबिहार से प्रस्तावित 'रथ यात्रा' को अनुमति देने से इनकार कर दिया था.
राज्य सरकार ने इससे सांप्रदायिक तनाव की आशंका जताई थी. अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी.
सिंगर मीका सिंह दुबई में गिरफ़्तार
बॉलीवुड सिंगर मिका सिंह को दुबई में ब्राज़ील की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.
मीका पर 17 साल की लड़की ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.
2006 में राखी सावंत भी मीका पर जबरन किस करने का अरोप लगा चुकी हैं.
ख़बरों के अनुसार मीका सिंह पर आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने का आरोप है.
ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी मीका सिंह विवादों के कारण पुलिस हिरासत में रहे हैं.
2015 में एक कार्यक्रम के दौरान एक डॉक्टर के साथ हाथापाई के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर 'बहुत ख़राब'
राजधानी दिल्ली की हवा गुरुवार को बेहद ख़राब रही और अगले दो-तीन दिनों तक यही स्थिति बने रहने की आशंका है.
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 355 दर्ज किया है.
एक्यूआई सूचकांक 201 से 300 के बीच में 'ख़राब, 301 से 400 तक 'बहुत ख़राब और 500 से ऊपर 'गंभीर श्रेणी में आता है.
उधर लांसेट प्लैनेटरी हेल्थ पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक 2017 में क़रीब 12.4 लाख मौतों के पीछे वायु प्रदूषण वजह थी.
फ़्रांस में शनिवार को प्रदर्शन
फ़्रांस में शनिवार को प्रदर्शन हो सकते हैं. इन प्रदर्शनों के हिंसक होने की आशंका की वजह से शनिवार को एफ़िल टावर, पेरिस के कई संग्रहालय और बाज़ार बंद रहेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि हिंसा भड़कने की आशंका को देखते हुए देशभर में क़रीब 90 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
साथ ही बख़्तरबंद वाहन भी तैनात किए जाएंगे. फ़्रांस में पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.
हालांकि सरकार की ओर से नरमी बरती गई है लेकिन इससे तनाव कम होता नज़र नहीं आ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)