बुलंदशहर हिंसा: एफ़आईआर में दो बच्चों के नामः प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, SUMIT SHARMA
बुलंदशहर हिंसा मामले में बच्चों के नाम पर एफ़आईआर
नवभारत टाइम्स ने बुलंदशहर हिंसा मामले से जुड़ी ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. जिस गोकशी मामले में बुलंदशहर में हिंसा भड़की, उस केस में दर्ज एफ़आईआर में बच्चों के नाम होने से विवाद बढ़ गया है. योगेश राज की शिकायत पर दर्ज एफ़आईआर में पुलिस ने 10 और 12 साल के दो बच्चों को नामज़द किया और उन्हें थाने में रखा. हालांकि बाद में हंगामा होने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गोकशी-गोतस्करी के मामले में ज़िले के डीएम और एसएसपी ज़िम्मेदार होंगे.
चित्रा मुद्गल को हिंदी के लिए साहित्य अकादमी

इमेज स्रोत, Facebook
अमर उजाला ने साहित्य अकादमी सम्मान की ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार के मुताबिक़ आधुनिक हिंदी कथा साहित्य की चर्चित लेखिका चित्रा मुद्गल को वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी सम्मान से नवाज़ा गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनकी कृति 'पोस्ट बॉक्स नंबर 203-नाला सोपारा' के लिए दिया गया. साहित्य अकादमी ने 24 भारतीय भाषाओं में बेहतरीन रचनाओं के लिए 24 साहित्यकारों को सम्मानित करने की घोषणा की.
आम्रपाली की संपत्ति नीलाम करने के आदेश

इमेज स्रोत, Getty Images
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने आम्रपाली समूह के ख़िलाफ़ मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को पहले पन्ने पर जगह दी है. आम्रपाली समूह के ख़िलाफ़ सख़्त रवैया रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी के होटल, सिनेमा हॉल, मॉल और देशभर में स्थित कारखानों को कुर्क करने का आदेश दिया है. अदालत ने कंपनी के निदेशकों और उनके परिवार के सदस्यों को मौका दिया है कि अगर उनके पास पैसा है तो वे उनके समूह में मकान ख़रीदने वालों को 10 दिसंबर तक पैसा लौटा दें.

द हिंदू ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख के बयान को प्रकाशित किया है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कुशवाहा आज एनडीए से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं.
कोयला घोटाले में पूर्व सचिव को तीन साल की सज़ा
दिल्ली की एक अदालत ने कोयला घोटाले में पूर्व कोयला सचिव एससी गुप्ता और दो अन्य लोगों को तीन-तीन साल की सज़ा सुनाई है. तीनों पर 50-50 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगा है. हालांकि बाद में उन्हें ज़मानत दे दी गई. पूर्व सचिव को सज़ा सुनाए जाने की ख़बर इंडियन एक्सप्रेस में छपी है.

दैनिक हिंदुस्तान अख़बार ने दिल्ली के संस्कार आश्रम से गायब हुईं 9 लड़कियों की ख़बर को प्रमुखता दी है. अख़बार लिखता है कि तीन दिन गुज़र जाने के बाद भी लड़कियों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. पुलिस 15 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी कर चुकी है लेकिन अब भी कोई सुराग उनके हाथ नहीं लगा है. गायब हुई लड़कियों में से एक नाबालिग है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













