उत्तर प्रदेश: छेड़ख़ानी की शिकायत पर महिला को ज़िंदा जलाने की कोशिश

- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, सीतापुर से, बीबीसी हिंदी के लिए
उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले में छेड़ख़ानी की शिकायत करने पर एक महिला को कुछ लोगों ने ज़िंदा जलाकर मारने की कोशिश की.
गंभीर हालत में महिला को सीतापुर के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने दो अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की है.
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बीबीसी को बताया, "जिन दो अभियुक्तों को नामज़द किया गया था, उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है और महिला का इलाज डॉक्टरों की एक टीम कर रही है."
उन्होंने बताया, "लापरवाही के चलते थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है."
22 वर्षीया पीड़ित महिला सीतापुर ज़िले के तंबौर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. महिला विवाहित है लेकिन फ़िलहाल वो अपने मायके में थी. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला के साथ कुछ लोगों ने उस वक़्त छेड़छाड़ की जब वो शौच के लिए घर से बाहर गई थी.

इमेज स्रोत, ANDRE VALENTE/BBC BRAZIL
महिला की मां का कहना है, "हमारी लड़की के शोर मचाने पर गांव के कई लोग आ गए जिससे वो लोग उस समय भाग गए. हम लोगों ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन हमारी सुनवाई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस में शिकायत करने की बात से ग़ुस्सा होकर उन लोगों ने लड़की पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे जलाने की कोशिश की."
मामला संज्ञान में आने के बाद लखनऊ ज़ोन के आईजी सुजीत पाण्डेय ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिसकर्मियों की लापरवाही की बात स्वीकार की. आईजी सुजीत पाण्डेय के निर्देश के बाद तंबौर के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सरोज और दो कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया और अगले दिन यानी रविवार दो दिसम्बर को दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि राजेश और रामू नाम के दोनों अभियुक्त महिला के गांव के ही रहने वाले हैं और दोनों सगे भाई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














