You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
योगी आदित्यनाथ और ओवैसी के बीच तेलंगाना में जुबानी जंग: आज की पांच बड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना की एक चुनावी रैली में कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो असदुद्दीन ओवैसी की तेलंगाना से उसी तरह भागना पड़ेगा, जिस तरह से हैदराबाद के निज़ाम भागे थे.
योगी के बयान पर एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'आप तारीख़ तो जानते नहीं, हिस्ट्री में ज़ीरो हैं आप. अगर पढ़ना नहीं आता तो पढ़ने वालों से पूछो. अगर पढ़ते तो मालूम होता कि निज़ाम हैदराबाद छोड़कर नहीं गए, उनको राजप्रमुख बनाया गया था. चीन से जंग हुई तो यही निजाम न अपने सोना बेच दिया था.'
ओवैसी ने ये भी कहा, "इनके क्षेत्र में हर साल 150 बच्चे मरते हैं इंसेफ़ेलाइटिस से. बच्चे मर रहे हैं योगी, तुम्हारे गोरखपुर के दवाखाने में ऑक्सीजन नहीं है, तुमको वहां की फ़िक्र नहीं, तुम यहां आ रहे हो, यहां आकर नफ़रत की दीवार खड़ी करने की बात कर रहे हो."
ठाकरे ने साधा यूपी-बिहार के नेताओं पर निशाना
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने कांदिवली, मुंबई में रविवार को आयोजित 'उत्तर भारतीय महापंचायत' में कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को अपने नेताओं से पूछना चाहिए कि उनके अपने राज्य में विकास क्यों नहीं हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाकर काम करना पड़ता है.
राज ठाकरे अब तक मराठी अस्मिता की राजनीति करते रहे हैं. उनकी पार्टी राज्य में यूपी-बिहार वालों के आने का विरोध करती रही है. उन्होंने ये भी माना कि जब स्थानीय लोगों के अधिकारों का अतिक्रमण होगा तो संघर्ष तो होगा और ये पूरी दुनिया में हो रहा है.
हिंदी में बोलते हुए ठाकरे ने कहा, ''अगर महाराष्ट्र में रोज़गार उपलब्ध है तो महाराष्ट्र के युवक-युवतियों को इसमें प्राथमिकता मिलनी चाहिए, इसमें कुछ ग़लत है क्या?''
पोलैंड में जलवायु परिवर्तन की अहम बैठक
पोलैंड में जलवायु परिवर्तन पर सोमवार से शुरू हुई संयुक्त राष्ट्र की बैठक में एक बार फिर से सरकारों से इस दिशा में सख़्त क़दम उठाने की मांग की गई है. ये कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने का काम यही पीढ़ी कर सकती है, क्योंकि इसके बाद हालात नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे.
इस बैठक को 2015 के पेरिस समझौते के बाद का सबसे अहम बैठक माना जा रहा है. इसमें दुनिया भर के 200 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
स्विट्जरलैंड कालाधन की जानकारी देने को तैयार
स्विट्जरलैंड सरकार कालाधन रखने वाली दो कंपनियों और तीन लोगों के बारे में भारतीय एजेंसियों को जानकारी देने के लिए तैयार हो गई है. इनके ख़िलाफ़ कई एजेंसियां भारत में जांच कर रही हैं.
दोनों कंपनियों में से एक सूचीबद्ध है और कई उल्लंघनों के मामले में बाजार नियामक सेबी की निगरानी का सामना कर रही है. दूसरी कंपनी का तमिलनाडु के कुछ राजनेताओं से संबंध बताया जा रहा है.
अधिसूचना के मुताबिक, स्विट्जरलैंड सरकार का संघीय कर विभाग भारत को 'प्रशासनिक सहायता' देने के लिए तैयार है.
हॉकी वर्ल्ड कप: भारत-बेल्जियम मुक़ाबला ड्रॉ
भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली बेल्जियम के ख़िलाफ़ अपना मुक़ाबला ड्रॉ रखा है.
रविवार को खेले गए मुक़ाबले में पहले काफ़ी देर तक भारत एक गोल से पिछड़ा हुआ था लेकिन हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह के गोल के बदौलत 47वें मिनट तक भारत ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. मैच ख़त्म होने से महज चार मिनट पहले बेल्जियम ने बराबरी का गोल दाग दिया.
भारत अपने अंतिम पूल मैच में आठ दिसंबर को कनाडा से भिड़ेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)