तस्वीरें: दूसरे रिसेप्शन में इस अंदाज़ में दिखे दीपिका-रणवीर

बुधवार को मुम्बई के ग्रैंड हयात होटल में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का दूसरा रिसेप्शन था.

14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति-रिवाज से दोनों की शादी हुई थी.

इस शादी में केवल ख़ास दोस्तों और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था.

शादी का पहला रिसेप्शन 21 नवंबर को बेंगलुरु के लीला पैलेस होटल में दिया गया था. यह रिसेप्शन दीपिका के माता-पिता की ओर से था.

बुधवार को मुंबई में रणवीर के माता-पिता की तरफ़ से दूसरा रिसेप्शन दिया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी शिरकत की.

दीपिका और रणवीर की शादी के बाद उनके प्रशंसकों को तस्वीरों के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा था क्योंकि दोनों ने शादी के अगले दिन तस्वीरें शेयर की थीं.

मगर रिसेप्शन के बाद फ़ैन्स उनकी तस्वीरों का ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ा क्योंकि उन्होंने तुरंत ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दीं.

इस रिसेप्शन में दीपिका और रणवीर ने सफ़ेद रंग के कपड़े पहने हुए थे, जिन पर सुनहरे रंग की कढ़ाई हुई थी. मांग में सिंदूर लगाए, बड़े-से हार और झुमकों के साथ दीपिका बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं.

रणवीर और दीपिका की शादी शुरू से ही सुर्खियों में रही है. पिछले महीने जब इस जोड़े ने अपनी शादी की तारीख़ का एलान किया था तो उन्होंने ख़ास शादी का कार्ड जारी किया था. उस कार्ड की ख़ासियत थी कि वह हिंदी में लिखा हुआ था.

विदेश में शादी करने के बाद भारत लौटे इस नवविवाहित जोड़े ने पहले एयरपोर्ट पर और उसके बाद अपने अपार्टमेंट से अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया और तस्वीरें भी खिंचवाईं.

फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें तो दोनों सितारों के बीच 'गोलियों की रास लीला - रामलीला' फ़िल्म के दौरान प्यार पनपा था.

महीने के लगभग 15 दिन दीपिका-रणवीर की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी. मगर दूसरा रिसेप्शन दीपिका-रणवीर की शादी का आख़िरी समारोह था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)