आ ही गई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की वो तस्वीर जिसका इंतज़ार था

पिछले 24 घंटे से भारत और दुनियाभर में मौजूद तमाम बॉलीवुड फैंस जिस एक तस्वीर का इंतज़ार कर रहे थे वो आखिरकार सामने आ गई.

यह तस्वीर है बॉलीवुड की सबसे नई शादीशुदा जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की.

रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें ट्वीट की हैं जबकि दीपिका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की है.

रणवीर ने जो पहली तस्वीर ट्वीट की है उसमें रणवीर लाल रंग की शेरवानी पहने दिख रहे हैं जबकि दीपिका ने भी लाल रंग का लहंगा पहना है.

इस तस्वीर में रणवीर दीपिका को बेहद करीब से देख रहे हैं जबकि दीपिका पलके झुकाए अपने हाथों को बांधे हुए बैठी हैं.

वहीं दूसरी तस्वीर में रणवीर ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है और दीपिका रणवीर की तरफ़ हंसते हुए देख रही हैं साथ ही रणवीर भी हंस रहे हैं, उनके हाथों में एक हार भी है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी बुधवार को इटली में हुई थी. दोनों फिल्मी सितारों ने इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति रिवाज से शादी की.

इस शादी में सिर्फ़ बेहद ख़ास रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया था.

जब से शादी हुई थी तभी से ही तमाम फ़िल्मी प्रशसंक इनकी शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे.

यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी इस बारे में लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई थीं.

देखिए सोशल मीडिया की कुछ प्रतिक्रियाएं

शाहरुख़ ख़ान कुछ इस अंदाज़ में इस तस्वीर का इंतजार कर रहे थे.

कोई फ़ोटो दिखा दो.

इस बच्चे को भी था शादी की तस्वीर का इंतज़ार

जब किया था शादी का लान

रणवीर और दीपिका की शादी शुरू से ही सुर्खियों में रही है. पिछले महीने जब इस जोड़े ने अपनी शादी की तारीख का एलान किया था तो उन्होंने खास शादी का कार्ड जारी किया था.

उस कार्ड की खासियत थी कि वह हिंदी में लिखा हुआ था.

फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें तो दोनों सितारों के बीच 'गोलियों की रास लीला - रामलीला' फ़िल्म के दौरान प्यार पनपा.

इसके बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कई फ़िल्मों में एक साथ आ चुके हैं जो कि बॉक्स ऑफ़िस पर भी काफ़ी हिट रही हैं.

इन फ़िल्मों में बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल हैं.

बाजीराव मस्तानी में दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को फिल्म समीक्षकों की ओर से काफ़ी तारीफ़ मिली थी.

इसके अलावा तमाम फिल्मी समारोहों में रणवीर सिंह का बिंदास अंदाज़ और दीपिका का शांत स्वभाव देखने को मिलता रहता है.

दोनों की जोड़ी को फिल्मी दुनिया के लोग और उनके फैन लगातार अपने-अपने अंदाज़ में बधाइयां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)