You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नोटबंदी पर अपनी रिपोर्ट को सरकार ने बदला : आज की पांच बड़ी ख़बरें
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने नोटबंदी से जुड़ी अपनी उस रिपोर्ट को बदल दिया है जिसमें कहा गया था कि लाखों किसानों पर इसका बुरा असर पड़ा है.
इसके बदले मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय के संसदीय पैनल को एक नई रिपोर्ट सौंपी है जिसके जिसके अनुसार नोटबंदी का किसानों पर 'प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है.'
हिंदू में छपी ख़बर के मुताबिक़ कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने संसदीय पैनल को बताया कि 20 नवंबर को सौंपी गई पुरानी रिपोर्ट के लिए मंगलवार को दो निदेशकों और संयुक्त सचिव को नोटिस दिया गया है.
उनका कहना था कि 20 नवंबर को पेश की गई रिपोर्ट उनकी नज़रों से नहीं गुज़री थी क्योंकि वो विदेशी दौरे पर जा रहे थे और उन्हें रिपोर्ट देखने का समय नहीं मिला. उनका कहना था कि उस रिपोर्ट में "संकलन त्रुटियां" थीं और इस कारण सरकार ने इसे वापिस ले लिया है.
इससे पहले पुरानी रिपोर्ट के बारे में 21 नवंबर को हिंदू में ख़बर छपी थी जिसमें कहा गया था कि रिपोर्ट के अनुसार "नोटबंदी के कारण लाखों किसान रबी फ़सल उगाने के लिए ज़रूरी खाद और बीज नहीं ख़रीद पाए थे."
मोदी को न्योता देगा पाकिस्तान
पाकिस्तान का कहना है कि वो सार्क देशों की बैठक के लिए पाकिस्तान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता देगा.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फ़ैसल ने इस्लामाबाद में हो रही कश्मीर कॉन्फ्रेंस में कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन की बैठक के लिए भारत को बुलाया जाएगा.
अख़बार डॉन के अनुसार उनका कहना था, "भारत के साथ हम युद्ध लड़ चुके हैं, इस कारण रिश्ते सुधारने में थोड़ी देर होगी.
उन्होंने ये भी कहा कि देश के नए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने पर ज़ोर दिया है और कहा है कि भारत के साथ बातचीत का रास्ता खुला है.
इससे पहले 2016 में सार्क देशों की 19वीं शिखरवार्ता पाकिस्तान में होने वाली थी, लेकिन उड़ी में चरमपंथी हमले के बाद भारत ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने भी इसमें शामिल नहीं होने का फ़ैसला किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के आचरण को शर्मनाक बताया
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के कई शेल्टर होम में बच्चों के साथ शारीरिक और यौन शोषण के आरोपों के बावजूद उचित कार्रवाई नहीं करने पर राज्य सरकार के आचरण को शर्मनाक बताया है.
कोर्ट ने मामले में सरकार के उठाए क़दम को अमानवीय भी बताया.
जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस अब्दुल एस नज़ीर और जस्टिस दीपक गुप्ता की खंडपीठ ने कहा कि संगीन आरोपों के बावजूद अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में सरकार का रवैया बहुत ही नरम और पक्षपातपूर्ण रहा है.
पीठ ने सवाल किया कि बालिका गृह में बच्चों के साथ दुष्कर्म हुआ, फिर भी धारा 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया.
कोर्ट ने राज्य सरकार को 24 घंटे में एफ़आईआर में बदलाव करने का आदेश दिया है.
मध्यप्रदेश और मिज़ोरम में चुनाव आज
मध्यप्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से वोट डाले जाएंगे. पूर्वोत्तर राज्य मिज़ोरम में भी विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान होगा.
मिज़ोरम पूर्वोत्तर का एकमात्र राज्य है, जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है. मतदान को देखते हुए दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम हैं.
मिज़ोरम में फ़िलहाल कांग्रेस और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. इन चुनावों की मतगणना 11 दिसंबर को होगी.
धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में महिला गिरफ्तार
केरल के विवादित सबरीमला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर चर्चा में आई सामाजिक कार्यकर्ता रेहाना फ़ातिमा को मंगलवार को गिरफ़्तार किया गया है.
उन पर आरोप है कि उन्होंने फ़ेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालीं.
फ़ातिमा ने 30 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने ऐसे कपड़े पहने थे जैसे स्वामी अयप्पा के भक्त पहनते हैं. इसी तस्वीर से नाराज़ एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पथानामथिट्टा पुलिस ने रेहाना के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 295ए के तहत केस दर्ज किया है.
उन्हें गिरफ़्तार कर मेजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है.
रेहाना ने अग्रिम ज़मानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका ख़ारिज कर दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)