छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे चरण का मतदान आज, इन सीटों पर रहेगी नज़र

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी के लिये

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 72 सीटों पर मतदान होगा. राज्य के 1.54 करोड़ मतदाता भाजपा, कांग्रेस, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बसपा गठबंधन समेत दूसरे दलों के 1079 उम्मीदवारों के कामकाज का फ़ैसला करेंगे.

इससे पहले इसी महीने की 12 तारीख़ को विधानसभा की 90 में से माओवाद प्रभावित 18 सीटों पर मतदान हुआ था.

मंगलवार को मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिन 19 ज़िलों में मतदान होना है, उनमें से छह ज़िले गरियाबंद, बालोद, बलरामपुर, धमतरी, कबीरधाम और महासमुंद देश के सर्वाधिक माओवाद प्रभावित ज़िलों में शामिल हैं. ऐसे में इन इलाकों में सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान सुरक्षाबलों के लिये एक बड़ी चुनौती होगी.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहु के अनुसार, "दूसरे चरण के मतदान के लिये पूरी तैयारी है. ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और सुरक्षाबलों ने पहले से ही अपनी तैयारी कर ली है और हमें उम्मीद है कि बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण तरीक़े से मंगलवार का मतदान का कार्य संपन्न होगा."

जिन 72 सीटों पर मंगलवार को मतदान होने हैं, उनमें कई हाई प्रोफाइल सीटें भी शामिल हैं.

हाईप्रोफाइल सीटें

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल से चुनाव मैदान में हैं तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कांग्रेस छोड़ने के बाद पहली बार अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के टिकट पर जोगीलैंड कहे जाने वाले मरवाही से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पत्नी रेणु जोगी कोटा से चुनाव मैदान में हैं तो बहू ऋचा जोगी बसपा के टिकट पर अकलतरा से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक भूपेश बघेल अपनी परंपरागत पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक पिछली बार चुनाव हारने के बाद एक बार फिर बिल्हा से क़िस्मत आज़मा रहे हैं.

राज्य की भाजपा सरकार के बारह में से नौ मंत्री भी चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले 28 साल से विधायक और मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं अश्लील सीडी के कारण चर्चा में रहे राजेश मूणत रायपुर पश्चिम से चुनाव मैदान में हैं. पिछले 15 साल से कई महत्वपूर्ण विभागों की ज़िम्मेदारी संभाल चुके अमर अग्रवाल बिलासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत को कांग्रेस पार्टी ने सक्ति में अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं कलेक्टर का पद छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये ओपी चौधरी खरसिया से चुनाव लड़ रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)