You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 18 सीटों के लिए मतदान ख़त्म हो गया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए हुए पहले चरण के मतदान में 70 फ़ीसदी से ज़्यादा वोटिंग हुई है. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने बाद में जो आंकड़ा जारी किया उसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 60.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
चुनाव आयोग ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट की कुछ मामूली घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, दोनों ने ही सोमवार को दूसरे चरण के मतदान वाले इलाकों में रैलियां कीं.
राज्य के माओवाद प्रभावित कई इलाक़ों में वोटिंग मशीनों की ख़राबी के कारण मतदान शुरू करने में देरी की ख़बरें भी आई थीं.
भानुप्रतापपुर विधानसभा के घोड़दा, कनेचुर, बुदेली, भोंडिया, सतनामी पारा (सम्बलपुर), सलिहापारा 82, साल्हे 94, दुर्गुकोंदल, डुवा में साढ़े दस बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई थी.
1. माहौल: 'आपने न्यूटन फिल्म देखी है?'
छत्तीसगढ़ में जब पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थमने वाला था, उसके कुछ घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह रायपुर में पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर रहे थे.
चौथी बार राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रहे अमित शाह ने कहा, "छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी उपलब्धि अगर रमन सिंह सरकार की है, तो नक्सलवाद पर रमन सिंह सरकार ने नकेल कसने का काम किया है. लगभग-लगभग छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कराने का काम किया है."
इसके अगले ही दिन प्रदेश के कांकेर में छह धमाके हुए जिसमें बीएसएफ के एक सब-इंस्पेक्टर की जान चली गई.
अमित शाह के इस दावे के बाद कोंटा विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात सत्येंद्र देवांगन से हमारी फ़ोन पर बात हुई.
उन्होंने सीधा सवाल पूछा, "आपने पिछले साल 'न्यूटन' फ़िल्म देखी थी, जो ऑस्कर के लिये गई थी?"
मेरे जवाब का इंतज़ार किए बग़ैर उन्होंने ख़ुद बोलना शुरू कर दिया, "हालात 'न्यूटन' जैसे ही हैं. फोर्स बहुत है लेकिन माओवादियों का बहुत डर है. लगता नहीं कि कोई वोट देने आएगा. लेकिन कोई लिख कर देने वाला भी नहीं है कि वोट देने कोई नहीं आएगा."
हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदान दल
सत्येंद्र उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी ड्यूटी उन गंभीर रूप से माओवाद प्रभावित इलाकों में लगी थी, जहां की 18 विधानसभा की सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ है.
कोंटा में बुरकापाल, भेज्जी, जगरगुण्डा, गोलापल्ली, किस्टाराम, चिन्तागुफा, चिन्तलनार, नरसापुरम वो इलाके हैं, जो माओवादियों की बड़ी हिंसा के केंद्र रहे हैं.
इन सभी केंद्रों पर शनिवार को सेना के हेलीकॉप्टर से मतदान दल को भेजा गया.
इन 18 विधानसभाओं के लिए कम से कम 650 मतदान दलों को शनिवार को सेना के हेलीकॉप्टरों से रवाना किया गया था.
अधिकांश मतदान दलों ने कड़ी सुरक्षा के बीच थाना या सुरक्षाबलों के कैंप में अपनी रात गुजारी, जहां से सुविधानुसार उन्हें मतदान केंद्रों पर भेजा गया.
2. चुनौती: शांतिपूर्ण मतदान की
माओवादियों के चुनाव बहिष्कार के बीच मतदान दल कहीं पैदल तो कहीं हेलीकॉप्टर से पहुंचे.
बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर और राजनांदगांव की इन 18 सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव सबसे बड़ी चुनौती रही.
यही कारण है कि इन इलाकों में चुनाव के लिए सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गईं.
31 लाख से अधिक मतदाताओं वाली इन 18 सीटों पर सुरक्षाबलों के लगभग डेढ़ लाख जवान तैनात किए गए.
इन 18 विधानसभा सीटों में से 12 सीट अनुसूचित जनजातियों और एक सीट अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है.
कई इलाकों में आदिवासियों ने मांग की थी कि मतदान के दौरान उनकी उंगलियों पर अमिट स्याही न लगाई जाए. इससे वे माओवादियों के आक्रोश से बच सकते हैं. बात केंद्रीय चुनाव आयोग तक पहुंची लेकिन इस दिशा में कुछ हो नहीं पाया.
यही कारण है कि बड़ी संख्या में संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को दूसरी जगहों में शिफ्ट कर दिया गया.
माओवादी हिंसा के मद्देनज़र मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा ऐसे क्षेत्र हैं, जहां मतदान के लिये सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया.
राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी दृढ़ता के साथ दावा किया कि चुनाव के लिये सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं.
राज्य के चुनाव आयुक्त सुब्रत साहू का भी कहना था कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें, चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है.
लेकिन हाल में एक के बाद एक तीन बड़ी माओवादी हिंसा की घटनाओं ने बहुत साफ़ संकेत दे दिया है कि चुनाव की राह बहुत आसान नहीं है.
पिछले पखवाड़े भर में माओवादियों की हिंसा में सुरक्षाबलों के 8 जवानों समेत कुल 16 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
पिछली विधानसभा चुनाव के दौरान माओवादियों ने 30 जगहों पर बारूदी विस्फोट किया था और कई जगहों से ईवीएम लूटकर ले भागे थे.
इन अनुभवों से सीखते हुये पिछले दस दिनों में ही सुरक्षाबलों ने 300 से भी अधिक जगहों से बारुदी सुरंग या आईईडी बरामद की है.
3. नज़र: इन हाईप्रोफाइल सीटों पर
सोमवार को विधानसभा की जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है. पिछले चुनाव में उनमें से केवल छह सीटों पर भाजपा जीत हासिल कर पाई थी. इसके उलट कांग्रेस पार्टी का 12 सीटों पर कब्जा है.
इस बार भाजपा इस पूरे समीकरण को बदलने की कोशिश में जुटी हुई है.
इन 18 सीटों पर कुल 190 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन सबका ध्यान राजनांदगांव पर है, जहां से मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव मैदान में हैं.
उनके ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी ने 30 साल तक भाजपा में महत्वपूर्ण पदों पर रहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी डॉक्टर करुणा शुक्ला को उतारा है.
राजनांदगांव में सबसे अधिक 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
बस्तर में भाजपा के सांसद विक्रम उसेंडी को पार्टी ने अंतागढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं रमन सिंह सरकार के मंत्री महेश गागड़ा बीजापुर से चुनाव लड़ रहे हैं तो केदार कश्यप नारायणपुर से.
लगातार चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के तेज़-तर्रार आदिवासी नेता कवासी लखमा एक बार फिर से कोंटा से चुनाव मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा बताये गये युवा आदिवासी नेता कोमल हुपेंडी भानुप्रतापपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.
अब इन नेताओं के दावों, वादों और कामकाज पर आज आम जनता मतदान करके अपना फ़ैसला सुना रही है लेकिन आम जनता ने किन नेताओं पर भरोसा जताया है, यह जानने के लिये 11 दिसंबर तक प्रतीक्षा करनी होगी, जिस दिन चुनाव परिणाम घोषित होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आपयहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)