You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आज की पांच बड़ी ख़बरेंः भारत चरमपंथ से तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश
चरमपंथ से प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है.
अमरीकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस सूची में सबसे ऊपर इराक़ है और उसके बाद अफ़ग़ानिस्तान का नंबर है.
भारत लगातार दूसरे साल इस सूची में तीसरे स्थान पर है.
आंकड़े जुटाने वालों ने इस्लामिक स्टेट को सबसे ख़तरनाक चरमपंथी समूह माना है. उसके बाद तालिबान और अल शबाब को रखा गया है जबकि प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (एम) को चौथे स्थान पर रखा गया है.
साल 2015 तक चरमपंथ से सबसे अधिक प्रभावित देशों में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर था.
शेयर बाज़ार में गिरावट जारी
भारतीय शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर जारी है. शुक्रवार को सेंसेक्स एक समय अचानक 1 हज़ार से भी ज़्यादा अंक नीचे गिर गया था. हालांकि बाद में बाज़ार संभल भी गया.
शुक्रवार को एक वक़्त पर सेंसेक्स 1128 अंक नीचे गिर गया था लेकिन फिर उसने 800 अंक वापसी की और 36,841.60 के आंकड़े पर बंद हुआ. इसी तरह निफ़्टी में भी गिरावट देखने को मिली और 91.25 अंकों के नुकसान के साथ 11,413.10 पर बंद हुआ.
भारतीय शेयर बाज़ार में लगातार तीसरे हफ़्ते ये गिरावट दर्ज़ की गई है.
नन रेप मामला : बिशप फ्रैंकों मुलक्कल गिरफ़्तार
कोच्चि नन रेप मामले में तीन दिन की पूछताछ के बाद बिशप फ्रैंको मुलक्कल को गिरफ़्तार कर लिया गया है. मुलक्कल को शुक्रवार देर शाम गिरफ़्तार किया गया.
उन्हें शनिवार यानी आज कोट्टयम ज़िला न्यायालय के समझ पेश किया जाएगा. हालांकि मुलक्कल अभी भी अपनी बात पर अड़े हुए हैं और लगातार कहते आ रहे हैं कि उन्होंने रेप नहीं किया है.
लेकिन उनके बयानों में तालमेल नहीं होने के पर और परिस्थितिजन्य सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर उन्हें सीआरपीसी की धारा 164 के तहत गिरफ़्तार किया गया है.
हाईकोर्ट ने दी 30वें हफ़्ते में गर्भ गिराने की अनुमति
बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक महिला को 30वें हफ़्ते का गर्भ गिराने की अनुमति दे दी है. मेडिकल टेस्ट में पता चला कि भ्रूण में विकास संबंधी परेशानियां हैं जिसके बाद कोर्ट ने ये आदेश सुनाया.
जस्टिस एएसओका और एएस गडकरी की बेंच ने महिला को नासिक के निजी क्लिनिक में गर्भपात कराने की आज्ञा दे दी है. हाई कोर्ट के निर्देश पर मुंबई के जेजे अस्पताल में महिला और गर्भ का परीक्षण किया गया था. भ्रूण की स्थित को देखते हुए डॉक्टरों ने अंतिम चरण में गर्भपात को मंज़ूरी दी थी.
दरअसल इस महिला ने कोर्ट में गर्भपात के लिए अर्ज़ी दी थी. महिला का पहले से भी एक बच्चा है, जिसे डाउन सिंड्रोम है. उनका कहना था कि वे पहले से ही एक विकलांग बच्चे की देखभाल कर रही हैं और ऐसे में अगर वो एक और विकलांग बच्चे को जन्म देंगी तो उनकी परेशानी बहुत बढ़ जाएगी. कोर्ट ने उनकी इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को उनके हक़ में फ़ैसला सुनाया.
'ट्रंप को हटाने की कोशिश नहीं की'
अमरीका के डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोजेन्सटाइन ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को हटाने की साजिश रची थी. न्यूयॉर्क टाइम्स ने सूत्रों का हवाला देते हुए ये दावा किया था.
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पिछले साल जेम्स कोमी को एफ़बीआई के निदेशक पद से हटाने के बाद रोजेन्सटाइन ने ये साजिश रची थी. रोजेन्सटाइन ने इन खबरों को बेतुका और बेबुनियाद बताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)