रफ़ाएल डील: पूर्व फ्रेंच राष्ट्रपति के हवाले से बड़ा दावा

इमेज स्रोत, Reuters
भारत में सियासी मसला बन चुके रफ़ाएल समझौते को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है.
तत्कालीन फ़्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से फ़्रेच मीडिया ने लिखा है कि रफ़ाएल विमान बनाने के इस 58 हज़ार करोड़ रुपये के समझौते के लिए भारत सरकार ने ही रिलायंस डिफेंस का नाम सुझाया था और फ्रांस के पास इस संबंध में कोई विकल्प नहीं था.
फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से किया गया यह दावा भारत सरकार के बयान से उलट है. भारत सरकार कहती रही है कि फ्रांसीसी कंपनी दसो एविएशन ने ख़ुद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस का चुनाव किया था.
इस रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं: रक्षा मंत्रालय

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
ताज़ा दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है, "पूर्व फ्रेंच राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के संबंध में इस रिपोर्ट की जांच की जा रही है कि उन्होंने ऐसा कहा कि भारत सरकार ने रफाल समझौता एक ख़ास कंपनी से करने का दबाव बनाया था. हम दोहराते हैं कि न ही भारत सरकार और न ही फ्रांस की सरकार का इस वाणिज्यिक समझौते में कोई हाथ था."

इमेज स्रोत, AFP
रफाल विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी दसो एविएशन ने इस समझौते को पूरा करने के लिए रिलायंस डिफेंस को अपना साझेदार चुना था.
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ने अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बजाय अनिल अंबानी को यह कॉन्ट्रैक्ट दिलवाया था. सरकार इन आरोपों से इनकार करती है.
प्रधानमंत्री ने भारत से धोखा किया: राहुल

इमेज स्रोत, @INC
ओलांद के हवाले से किया गया यह दावा भारत में राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ा सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आक्रामक रुख़ अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ख़ुद प्रधानमंत्री ने बंद कमरों में बातचीत करके रफाल समझौते को बदला. फ्रांस्वा ओलांद का शुक्रिया. अब हम जानते हैं कि ख़ुद मोदी ने बिलियन डॉलर्स की ये डील दिवालिया अनिल अंबानी को दिलवाई. प्रधानमंत्री ने भारत के साथ धोखा किया है. उन्होंने हमारे सैनिकों के ख़ून का अपमान किया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री मोदी से उनकी आंखों में देखकर सच बोलने को कहा था. लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया. प्रधानमंत्री मोदी कहीं और देखने लगे. वे झूठ के पीछे छिप गए. उन्होंने न सिर्फ ख़ुद झूठ बोला, बल्कि रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और क़ानून मंत्री से भी झूठ बुलवाया. प्रधानमंत्री ने अपने क्रोनी मित्र को यह डील दिलवाई, यह बात अब पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने सरेआम कर दी है. सच अब सामने आ चुका है. यह अब साफ हो चुका है कि चौकीदार ही गुनहगार है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
फ्रेंच मीडिया के मुताबिक पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक इंटरव्यू में कहा, "हमारे पास इसमें कुछ कहने का अधिकार नहीं था. भारत सरकार ने इस कंपनी का नाम आगे किया और दसो ने अंबानी की कंपनी से बातचीत की. हमारे पास कोई विकल्प ही नहीं था. हमने उसे ही पार्टनर बना लिया, जो हमें भारत सरकार की ओर से दिया गया था."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अप्रैल 2015 को पेरिस में तत्कालीन फ्रेंच राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से बैठक के बाद 36 रफाल विमान ख़रीदे जाने का ऐलान किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












