पांच बड़ी ख़बरें: मालदीव पर 'हमले' के बयान को लेकर भारत की सफ़ाई

भारत मालदीव

इमेज स्रोत, Getty Images

केंद्र की सत्ताधारी मोदी सरकार को अपने ही सांसद के बयान से असहज होना पड़ा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि अगर मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होती है तो भारत को आक्रमण कर देना चाहिए.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

स्वामी ने ये बात कोलंबो में मालदीव के निर्वासित पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मुलाक़ात के बाद कही थी. अब भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने स्वामी के बयान को उनकी निजी सोच बताया है और कहा है कि उनसे सरकार सहमत नहीं है.

स्वामी ने पिछले हफ़्ते मंगलवार को कोलंबो में मोहम्मद नशीद से मुलाक़ात की थी. नशीद ने स्वामी से मालदीव में 23 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की तरफ़ से गड़बड़ी कराए जाने की आशंका ज़ाहिर की थी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

नशीद ने भी ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने स्वामी से मालदीव में 23 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में गड़बड़ी को लेकर चिंता जताई है. स्वामी ने कहा था कि भारत को इस पर कार्रवाई के लिए सोचना चाहिए.

मनमोहन सिंह

इमेज स्रोत, AFP

मोदी को मनमोहन ने भेजा कड़ा ख़त

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ख़त लिखकर कहा है कि वो जवाहरलाल नेहरू के योगदान को मिटाने की कोशिश ना करें. मनमोहन ने कहा है कि नेहरू केवल कांग्रेस के नहीं बल्कि वो पूरे देश के थे.

उन्होंने कहा कि नेहरू से जुड़े तीन मूर्ति भवन से सरकार छेड़छाड़ ना करे. मनमोहन सिंह ने ख़त में ग़ुस्से का इज़हार करते हुए लिखा है कि सरकार एजेंडे के तहत नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी के स्वरूप और उसकी संरचना को बदलने में लगी है.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने छह साल के कार्यकाल में तीन मूर्ति भवन के साथ छेड़छाड़ नहीं की थी, लेकिन दुर्भाग्य से वर्तमान सरकार एजेंडे के तहत ऐसा कर रही है.

सरकार तीन मूर्ति भवन के भीतर ही देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ा एक संग्रहालय बनाने की योजना पर काम कर रही है.

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमरान ख़ान की सरकार से पहली बातचीत

पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद भारत पहली बार किसी भी तरह की आधिकारिक बातचीत करने जा रहा है. इस हफ़्ते एक टीम इस्लामाबाद जाएगी और सिंधु नदी के पानी पर बात करेगी.

भारत का कहना है कि सिंधु जल समझौते के तहत इस पर बातचीत अनिवार्य है. एक हफ़्ते पहले ही इमरान ख़ान ने पाकिस्तान की कमान संभाली है. पाकिस्तान के लिए सिंघु जल समझौता काफ़ी अहम है.

इमरान ख़ान ने भारत से संवाद की अपील की थी. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इमरान ख़ान को पत्र लिखकर सार्थक और रचनात्मक सहयोग को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई थी.

अमर्त्य सेन

इमेज स्रोत, Getty Images

अमर्त्य सेन पर बीजेपी पर हमला

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन पर हमला बोला है. रविवार को बीजेपी ने कहा कि अमर्त्य सेन जैसे लोग हमेशा समाज को गुमराह करते रहे हैं.

इससे पहले सेन ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ग़ैर-बीजेपी और धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, ''अमर्त्य सेन जैसे बुद्धिजीवी हमेशा वामपंथी विचारधारा की वकालत करते हैं. ये ज़मीनी हक़ीक़त को नहीं जानते हैं. सेन ने ख़ुद ही कहा है कि सीपीएम का प्रभाव कम हुआ है. यह सबसे बड़ा सच है और ये भी सच है कि सेन जैसे मार्क्सवादी लोगों की प्रासंगिकता वर्तमान समय में नहीं है.''

श्रीलंका

श्रीलंका में सामूहिक क़ब्र

श्रीलंका में एक सामूहिक क़ब्र का पता चला है जहां 90 लोगों के कंकाल मिले हैं. मन्नार शहर की ये क़ब्र 2009 के गृहयुद्ध के बाद मिली दूसरी सबसे बड़ी सामूहिक क़ब्र है. ये इलाक़ा युद्धग्रस्त था.

कुछ दिन पहले श्रमिकों को यहां कुछ मानव अवशेष मिले थे जिसके बाद कोर्ट ने यहां खुदाई का आदेश दिया था. ये तो अभी तक नहीं पता चला है कि ये कंकाल पीड़ितो के हैं या मारने वालों के. लेकिन जिस तरह से इन शवों को दफ़नाया गया है, उससे सवाल तो पैदा होते हैं. श्रीलंका के गृहयुद्ध में लाखों लोग मारे गए थे और हज़ारों लोग अब भी लापता हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)