You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आज की पांच बड़ी ख़बरें: राहुल गांधी ने कहा, देश में नोटबंदी के कारण हो रही है लिंचिंग
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी में बुधवार को कहा कि भारत में नोटबंदी, जीएसटी और बेरोजगारी के कारण लिंचिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं.
जर्मनी के हैम्बर्ग में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ग़लत तरीके से नोटबंदी और जीएसटी लागू की, जिससे उद्योग-धंधे बर्बाद हुए, बेरोजगारी बढ़ी और लोगों के अंदर पनपे गुस्से के कारण भीड़ के हिंसा करने की घटनाएं होने लगी हैं.
वैश्विक राजनीति की पढ़ाई कराने वाले एक संस्थान में उन्होंने कहा, "बड़ी संख्या में छोटे व्यवसायों में काम करने वाले लोगों को अपने गांव वापस लौटना पड़ा. इससे लोग नाराज़ हैं और गुस्से में हैं. लिंचिंग के बारे में हम जो भी सुनते हैं वो इसका परिणाम है."
राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में ग़रीबों और दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने कहा, "विश्व में कहीं भी लोगों को विकास की प्रक्रिया से दूर रखा जाता है तो आईएस (इस्लामिक स्टेट) जैसे विद्रोही समूहों को ही बढ़ावा मिलता है."
भारत में जनसंख्या कितनी बड़ी समस्या है, एक छात्र के इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, "अगर आप लोगों को रोजगार दे पाते हैं तो जनसंख्या कोई समस्या नहीं रह जाती है."
बिहारः भीड़ ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला
वैशाली ज़िले के जंदाहा में बुधवार को भीड़ ने पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. मारा गया युवक झारखंड के गुमला का बताया जा रहा है.
जंदहा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि युवक ने खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर अचानक खुरपी से हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए. जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने युवक की लाठी-डंडों से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.
कश्मीरः ईद पर तीन पुलिसकर्मियों और भाजपा नेता की हत्या
ईद पर भारत प्रशासित कश्मीर घाटी में हुई हिंसा में तीन पुलिसकर्मियों और एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई है. ईद की नमाज के बाद कई जगहों पर सुरक्षा बलों पर पथराव भी हुआ..
मरने वालों में से कांस्टेबल फैयदा अहमद शाह भी थे, जो छुट्टी पर घर आए थे. बताया जा रहा है कि कुछ चरमपंथी समूहों से जुड़े लोगों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी.
वहीं, पुलवामा में भाजपा नेता शब्बीर भट की कथित रूप से अपहरण कर हत्या कर दी गई. हिंसक भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस और पैलेट गन का इस्तेमाल करना पड़ा.
मेघालयः दो सीटों पर उपचुनाव, मुख्यमंत्री कोनराड संगमा मैदान में
मेघालय में दक्षिण तुरा विधानसभा सीट पर गुरुवार को उपचुनाव है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की किस्मत का फ़ैसला होगा.
वो तुरा संसदीय सीट से सांसद हैं और मार्च में उनकी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई थी. दूसरी सीट रानीकोट विधानसभा है, जहां उपचुनाव है.
आईएस ने जारी किया ऑडियो टेप
तथाकथित इस्लामिक स्टेट समूह ने एक ऑडियो टेप जारी किया है. ऐसा समझा जा रहा है कि इस टेप में संगठन के नेता अबु बकर अल बोल रहे हैं.
ऑडियो में आईएस के समर्थकों को संबोधित किया गया है. उसमें हालिया के घटनाओं और तुर्की में अमरीका के पादरियों को नजरबंद बनाए जाने की बात कही गई है.
ऑडियो कब का है, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले सितंबर 2017 में आईएस ने ऑडियो टेप जारी किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)