आज की पांच बड़ी ख़बरें: यूएई की 700 करोड़ की मदद को भारत ने ठुकराया!

भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए 700 करोड़ रुपए की मदद को ठुकरा दिया है. बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित केरल की मदद के लिए यूएई ने मंगलवार को मदद की घोषणा की थी.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सरकार विदेशों से मिलने वाली किसी भी मदद को स्वीकार नहीं करेगी. ख़बरों के मुताबिक सरकार ने तय किया है कि वो इस आपदा से घरेलू स्तर पर निपट लेगी.
विदेशी मदद स्वीकार नहीं करने का ये फ़ैसला पहली बार नहीं हुआ है. 2013 की केदारनाथ आपदा के समय यूपीए की सरकार ने भी विदेशी मदद स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.
यूएई और बाक़ी के खाड़ी देशों में केरल के लोगों की अच्छी-ख़ासी आबादी रहती है. खाड़ी के देशों में भारतीय मज़दूरों की बड़ी तादाद है. एक अनुमान के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात की कुल आबादी में भारतीय प्रवासी 27 फ़ीसदी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
मध्यप्रदेशः रेप के अभियुक्त को महज सात घंटे में सजा
उज्जैन में बच्ची से दुष्कर्म के मामले में जुवेनाइल कोर्ट ने महज सात घंटे में अपना फैसला सुनाया. 14 साल के एक किशोर पर रेप का आरोप था.
कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई. सोमवार को सुबह 10.45 बजे कोर्ट में केस डायरी पेश की गई और शाम छह बजे कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुना दिया.
वहीं दुष्कर्म के एक दूसरे मामले में जिला कोर्ट ने दो महीने में फ़ैसला सुनाया है. मंदसौर में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले दो अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई गई है.
मंगलवार को विशेष जज निशा गुप्ता ने इसे रेयर ऑफ रेयरेस्ट करार देते हुए यह फ़ैसला सुनाया.

इमेज स्रोत, Facebook/Satyapal Malik
सात राज्यों के राज्यपाल बदले
सात राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है. बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का नया राज्यपाल बनाया गया है.
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन बिहार के नए राज्यपाल बनाए गए हैं. बिहार के राजगीर से कई बार भाजपा से विधायक रह चुके सत्यदेव नारायण आर्य हरियाणा के राज्यपाल होंगे.
उत्तराखंड में बेनी रानी मौर्य, त्रिपुरा में कप्तान सिंह सोलंकी, मेघालय में तथागत रॉय और सिक्किम में गंगा प्रसाद नए राज्यपाल होंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
अब साल में एक ही बार नीट की परीक्षा
सरकार ने नीट मेडिकल और डेंटल प्रवेश परीक्षा को साल में दो बार कराने के अपने फ़ैसले को बदल दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुशंसा को मानव संसाधन मंत्रालय ने मान लिया है.
अब नीट की परीक्षा साल में एक बार ही होगी. साथ ही ग्रामीण छात्रों की सहुलियत के लिए परीक्षा सिर्फ ऑनलाइन मोड में नहीं ली जाएगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन अपनी मुद्रा को नियंत्रित कर रहा है- ट्रंप
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमरीकी सीमा-शुल्क से निपटने के लिए चीन पर अपनी मुद्रा को नियंत्रित करने का आरोप लगाया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के दिए एक इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप ने साल 2016 में चुनाव अभियान के दौरान लगाए गए आरोप दोहराए हैं.
ट्रंप ने अपने देश के केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज़ दर को बढ़ाने की भी आलोचना की है. इस बढोतरी की वजह से डॉलर थोड़ा कमज़ोर हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












