You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आज की पाँच बड़ी ख़बरें: बिहार में भीड़ ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया
बिहार के भोजपुर ज़िले के बिहिया शहर में भीड़ के एक महिला को निर्वस्त्र कर घंटों घुमाने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक भीड़ को इस महिला पर 19 साल के एक युवक की हत्या में शामिल होने का संदेह था.
पुलिस के मुताबिक उग्र भीड़ ने पहले कई घरों और गाड़ियों में आग लगा दी, फिर एक महिला को उसके घर से खींचा, उसे पहले बुरी तरह पीटा और फिर शहर के बीचों-बीच उसे निर्वस्त्र कर घुमाया.
पुलिस ने महिला को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. ज़िले के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने इस मामले में बिहिया थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा योगी पर क्यों न चले मुक़दमा
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा है कि वो बताए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुक़दमा क्यों न चले. योगी ने 2007 में कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके लिए उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने सरकार को जवाब देने के लिए चार हफ्ते का वक़्त दिया है.
उमर खालिद पर गोली चलाने की जिम्मेदारी लेने वाले गिरफ़्तार
जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद पर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले नवीन दलाल और दरवेश दलाल को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
गिरफ़्तारी के बाद उन्होंने कहा कि उनका उमर खालिद की हत्या करने का इरादा नहीं था, वो सिर्फ कार्यक्रम में खलल डालना चाहते थे. 13 अगस्त को उमर खालिद पर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर गोली चलाने का प्रयास किया गया था.
एशियाई खेलः विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड
जकार्ता में चल रहे एशियाई खेलों में विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती में गोल्ड जीता है. 50 किलोग्राम वर्ग में उन्होंने जापान की यूकी को 6-2 से हराया.
एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली वो पहली महिला बन गई हैं. इनके अलावा शूटिंग में दीपक कुमार और ट्रैप स्पर्धा में अखिल श्योरण ने सिल्वर मेडल जीता है.
बच्चों के साथ यौन दुराचार की पोप फ्रांसिस ने कड़ी निंदा की
100 करोड़ रोमन कैथलिक लोगों को लिखी एक खुले खत में पोप फ्रांसिस ने बच्चों के साथ यौन दुराचार के मामलों के दबाने की कोशिशों की कड़ी निंदा की है.
पिछले हफ्ते अमरीका में एक बड़ी जांच में पाया गया था कि 300 पादरियों ने एक हज़ार से अधिक नाबालिगों के साथ यौन दुराचार किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)