आज की पाँच बड़ी ख़बरें: बिहार में भीड़ ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया

बिहार में महिला को निर्वस्र कर घुमाया

इमेज स्रोत, Getty Images

बिहार के भोजपुर ज़िले के बिहिया शहर में भीड़ के एक महिला को निर्वस्त्र कर घंटों घुमाने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक भीड़ को इस महिला पर 19 साल के एक युवक की हत्या में शामिल होने का संदेह था.

पुलिस के मुताबिक उग्र भीड़ ने पहले कई घरों और गाड़ियों में आग लगा दी, फिर एक महिला को उसके घर से खींचा, उसे पहले बुरी तरह पीटा और फिर शहर के बीचों-बीच उसे निर्वस्त्र कर घुमाया.

पुलिस ने महिला को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. ज़िले के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने इस मामले में बिहिया थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट, योगी

इमेज स्रोत, Getty Images

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा योगी पर क्यों न चले मुक़दमा

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा है कि वो बताए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुक़दमा क्यों न चले. योगी ने 2007 में कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके लिए उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने सरकार को जवाब देने के लिए चार हफ्ते का वक़्त दिया है.

उमर खालिद

इमेज स्रोत, FACEBOOK/UMAR KHALID

उमर खालिद पर गोली चलाने की जिम्मेदारी लेने वाले गिरफ़्तार

जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद पर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले नवीन दलाल और दरवेश दलाल को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

गिरफ़्तारी के बाद उन्होंने कहा कि उनका उमर खालिद की हत्या करने का इरादा नहीं था, वो सिर्फ कार्यक्रम में खलल डालना चाहते थे. 13 अगस्त को उमर खालिद पर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर गोली चलाने का प्रयास किया गया था.

विनेश फोगाट

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI/TWIITTER

एशियाई खेलः विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड

जकार्ता में चल रहे एशियाई खेलों में विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती में गोल्ड जीता है. 50 किलोग्राम वर्ग में उन्होंने जापान की यूकी को 6-2 से हराया.

एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली वो पहली महिला बन गई हैं. इनके अलावा शूटिंग में दीपक कुमार और ट्रैप स्पर्धा में अखिल श्योरण ने सिल्वर मेडल जीता है.

पोप फ्रांसिस

इमेज स्रोत, Reuters

बच्चों के साथ यौन दुराचार की पोप फ्रांसिस ने कड़ी निंदा की

100 करोड़ रोमन कैथलिक लोगों को लिखी एक खुले खत में पोप फ्रांसिस ने बच्चों के साथ यौन दुराचार के मामलों के दबाने की कोशिशों की कड़ी निंदा की है.

पिछले हफ्ते अमरीका में एक बड़ी जांच में पाया गया था कि 300 पादरियों ने एक हज़ार से अधिक नाबालिगों के साथ यौन दुराचार किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)