ग्राउंड रिपोर्ट: 'भगवान की भूमि' पर क्यों आई आपदा?

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, त्रिशूर केरल
मैं अभी केरल के त्रिशूर में हूं. यहां बिल्कुल आपातकाल जैसी स्थिति घोषित कर दी गई है.
पेरियार नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी भी बारिश का रेड अलर्ट जारी है.
पूरे राज्य की बात करें तो करीब दो हज़ार राहत शिविरों में साढे तीन लाख शरणार्थी रह रहे हैं.
जहां तक नज़र जाती है, वहां तक पानी ही पानी है. चारों तरफ अफ़रा तफ़री की स्थिति बनी हुई है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
बाढ़ में ध्वस्त हुई सड़कें
इन क्षेत्रों में पहुंचना भी आसान नहीं है. मैं कोयंबटूर की तरफ से यहां पहुंचा. केरल में दाख़िल होने के लिए मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था.
मैं कोयंबटूर से पालाघाट पहुंचा और फिर त्रिशूर आया. रास्ते में देखा कि जो मुख्य सड़क है वो ख़त्म हो चुकी है. गांव के अंदर की सड़कों की स्थिति भी बहुत बुरी हो चुकी है.
रास्ते में मैंने पेट्रोल और डीज़ल के टैंकरों को देखा. ये अर्से बाद यहां पेट्रोल और डीज़ल लेकर आ रहे थे.
यहां पेट्रोल और डीज़ल की बहुत कमी है. एक पंप पर हमने रुककर लोगों से बात की. वो सभी पेट्रोल और डीज़ल के इंतज़ार में थे.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
राहत का इंतज़ार
हालात ये है कि कई ऐसे इलाके हैं जहां अभी तक राहत और बचावकर्मी नहीं पहुंच सके हैं. वहां लोग फंसे हुए हैं. त्रिशूर के करीब अलपुझा और एर्नाकुल भी बाढ़ से काफ़ी प्रभावित हुए हैं. इनमें से कई जगहों पर लोग पेड़ों और छतों पर फंसे हुए हैं.
एनडीआरफ, सेना, नौसेना और कोस्टगार्ड की टीमें लोगों को बचाने और राहत पहुंचाने में जुटी हैं.
हालांकि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कहते हैं कि ये टीमें काफ़ी नहीं हैं.
मुश्किल में फंसे लोगों का आरोप है कि मदद देर से मिल रही है और ये पर्याप्त नहीं है.

इमेज स्रोत, Reuters
'ऐसी आपदा नहीं देखी'
मुख्यमंत्री विजयन जब ये कहते हैं कि ये सौ साल की सबसे बड़ी आपदा है तो वो वही बात दोहरा रहे हैं जो उन्हें लोग बता रहे हैं.
राज्य के बुजुर्गों ने भी कभी इस तरह की आपदा नहीं देखी है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है.
केरल को भगवान की भूमि कहा जाता है. प्राकृतिक तौर पर ये बहुत खूबसूरत राज्य है. अब सवाल उठ रहा है कि वो क्या वजहें हैं, जिन्हें लेकर ऐसी आपदा सामने आई है.
केरल से खाड़ी देशों में काम करने गए लोगों ने जब यहां पैसे भेजने शुरू किए तो धीमे-धीमे यहां खेती ख़त्म होने लगी. पेड़ पौधे कटने लगे और उनकी जगह कॉटेज और मकान बनने लगे.
ये कहा जाता है कि कुदरत अपना बदला लेती है. यहां कई लोगों के दिल में सवाल है कि कहीं कुदरत ही तो बदला नहीं ले रही है?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













