You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी का सवाल: क्या कांग्रेस सिर्फ़ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तीन तलाक़ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला.
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ की एक रैली में राहुल गांधी के एक कथित बयान को लेकर उन्होंने सवाल उठाए. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेने के बजाए उन्हें श्रीमान नामदार के तौर पर संबोधित किया.
उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के भी एक कथित बयान का ज़िक्र किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैंने अखबार में पढ़ा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्रीमान नामदार ने ये कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है. पिछले दो दिन से चर्चा चल रही है. मुझे आश्चर्य नहीं हो रहा है. पहले जब मनमोहन सिंह जी की सरकार थी तब स्वयं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने कह दिया था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है."
विरोधियों पर आरोप
मोदी ने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी के नामदार से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिमों की पार्टी है, आपको ठीक लगे, आपको मुबारक़ लेकिन ये तो बताइये कि मुसलमानों की पार्टी सिर्फ पुरुषों की है या महिलाओं की भी है. क्या मुस्लिम महिलाओं की इज्ज़त के लिए सम्मान के लिए गौरव के लिए उनके हक़ के लिए कोई जगह है क्या?"
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे दल संसद को चलने नहीं देते हैं और चाहते हैं कि तीन तलाक़ चलता रहे.
उन्होंने कहा, "21वीं सदी में ऐसे राजनीतिक दल जो 18वीं शताब्दी में गुजारा कर रहे हैं वो मोदी को हटाने के नारे दे सकते हैं. देश का भला नहीं कर सकते."
सिर्फ़ परिवार का भला
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण काम की शुरुआत करने आए मोदी ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर भी निशाना साधा.
उन्होंने ये कहा, "अपने स्वार्थ के लिए ये जितने ज़मानत पर हैं, वे मिलकर के, सभी परिवादी पार्टियां, सारे कुनबे देख लीजिए, अब आपके विकास को रोकने पर तुले हैं. आपको सशक्त होने से रोकना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "कुछ राजनीतिक दलों ने बाबा साहब और राम मनोहर लोहिया जी के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का काम किया है. सच्चाई ये है कि इन दलों ने जनता और गरीब का भला नहीं सिर्फ़ और सिर्फ़ अपना और अपने परिवार के सदस्यों का भला किया है. आजकल तो आप खुद देख रहे हैं कि जो कभी एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे, पसंद नहीं करते थे, वो अब एक साथ हैं."
विरोधी दलों पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा, "मोदी हो या योगी, आप ही हमारा परिवार हैं. आपके सपने हमारे सपने हैं."
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर देश के लोगों से झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है, "प्रधानमंत्री भारत के लोगों से झूठ बोलना जारी रखे हुए हैं. उनकी असुरक्षा उनका बेहतर पहलू बाहर ला रही है. आप किस बात से डरे हुए हैं मोदी जी?"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)