You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: बुराड़ी के परिवार ने 5 साल पहले ही लिख दी थी 'मोक्ष की तारीख़'
नवभारत टाइम्स के मुताबिक़ दिल्ली के बुराड़ी में कथित सामूहिक आत्महत्याओं के मामले में क्राइम ब्रांच को मिली डायरियां और रजिस्टर इस बात की ओर इशारा करते हैं कि 'सामूहिक मोक्ष' की पटकथा 5 साल पहले ही लिखी जा चुकी थी.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इन डायरियों और रजिस्टरों में आत्मा से संपर्क और रूहानी एहसासों की बातें लिखी हैं. इन्हीं में 21 अक्टूबर 2013 की तारीख़ वाले पेज पर अगले 'पाँच वर्ष के लिए सामूहिक आह्वान' का ज़िक्र है. क्राइम ब्रांच इस तारीख़ को अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू करने के दिन के रूप में देख रही है.
इस बीच, बुधवार को घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फ़ुटेज भी सामने आया है, जिसमें भाटिया परिवार की दो महिलाएं घर के अंदर लकड़ी के स्टूल ले जाते दिख रही हैं. कथित आत्महत्याओं में इन्हीं स्टूलों का इस्तेमाल हुआ था.
शशि थरूर पर फ़ैसला आज
दैनिक जागरण के मुताबिक़ दिल्ली की एक अदालत ने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर की अग्रिम ज़मानत याचिका पर आदेश गुरुवार तक के लिए सुरक्षित रखा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में अग्रिम ज़मानत के लिए बुधवार को अदालत में अर्ज़ी दी थी.
अदालत आत्महत्या के लिए उकसाने और सुनंदा पुष्कर को प्रताड़ित करने के कथित अपराधों में थरूर को बतौर अभियुक्त समन कर चुकी है. अदालत ने पांच जून को थरूर को समन जारी कर उन्हें सात जुलाई को पेश होने को कहा था.
सुनंदा 17 जुलाई 2014 को दिल्ली के एक आलीशान होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. थरूर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (पति या रिश्तेदार के हाथों महिला की प्रताड़ना) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
एएमयू को नोटिस जारी
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ दलितों को आरक्षण न देने के मामले पर उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा है.
आयोग के चेयरमैन और पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि एएमयू आरक्षण के संबंध में अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने में विफल रहा है.
कमीशन ने एएमयू के रजिस्ट्रार को नोटिस भेजते हुए 8 अगस्त तक इस पर जवाब मांगा है. बृजलाल ने कहा कि ये फ़ैसला एक दर्जन से ज़्यादा शिकायतें मिलने के बाद लिया गया है. अगर एएमयू ने 8 अगस्त तक जवाब नहीं दिया तो कमीशन यूनिवर्सिटी को समन भेजेगा.
ताइवान नहीं चीनी ताइपे
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ एयर इंडिया भी अब उन एयरलाइंस में शामिल हो गई है, जिन्होंने चीन के दबाव में ताइवान का नाम बदलकर 'चाइनीज़ ताइपे' कर दिया है.
शंघाई स्थित एयर इंडिया के कार्यालय में सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ़ चाइना की ओर से 25 अप्रैल 2018 को एक पत्र भेजा गया था. इस पत्र में एयर इंडिया को ताइवान का नाम बदलकर 'चाइनीज़ ताइपे' करने के लिए ज़रूरी कदम उठाने के लिए 25 जुलाई तक का समय दिया गया था.
लेकिन एयर इंडिया ने 25 जुलाई से पहले ही ताइवान को ताइवान लिखना बंद कर दिया है.
वैसे एयर इंडिया से पहले सिंगापुर एयरलाइंस, जापान एयरलाइंस और एयर कनाडा भी अपनी वेबसाइट पर ताइवान को 'चाइनीज़ ताइपे' कर चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)