प्रेस रिव्यू: पासपोर्ट अधिकारी का तबादला कराने वाली तन्वी सेठ का पासपोर्ट रद्द

इमेज स्रोत, FACEBOOK/TANVI
पासपोर्ट अधिकारी का तबादला कराने वाली तन्वी सेठ और उनके पति मोहम्मद अनस सिद्दीकी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है.
ये ख़बर दैनिक भास्कर अख़बार के पहले पन्ने पर है.
लखनऊ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पुलिस जांच रिपोर्ट में ग़लत जानकारी पाए जाने के बाद तन्वी सेठ उर्फ़ सादिया अनस पर कार्रवाई की है. तन्वी पर पांच हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
तन्वी ने पासपोर्ट आवेदन की जांच के समय पासपोर्ट अधिकारी पर धार्मिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था.
पुलिस और स्थानीय जांच अधिकारियों की टीम तन्वी के ससुराल गई थी, तन्वी के वहां एक साल तक रहने का कोई भी साक्ष्य या दस्तावेज़ नहीं मिल पाया. जिसके बाद कार्रवाई की गई.
तन्वी पर पासपोर्ट नियमों के तहत एफआईआर भी दर्ज हो सकती है.

इमेज स्रोत, Reuters
माल्या की कोर्ट से अपील
शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट से 22 जून को अपील की थी कि उनकी कंपनियों को न्यायिक निगरानी में 13 हज़ार 900 करोड़ रुपये की संपत्ति बेचने की इजाज़त दी जाए जिससे वो बैंकों का बकाया करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज़ चुका सकें.
इस ख़बर को इंडियन एक्सप्रेस समेत कई अख़बारों ने प्रमुखता से छापा है.
माल्या ने ये भी कहा है कि मामले में अपना पक्ष रखने के लिए उन्होंने 5 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को पत्र भी लिखा था, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

इमेज स्रोत, Getty Images
पेट्रोल-डीज़ल के दाम जल्द घटेंगे
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों की वजह से तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने का फ़ैसला किया है.
इस कारण 1 जुलाई के बाद पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के कमी आएगी.
हिंदुस्तान अख़बार में छपी इस ख़बर में धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान बाज़ार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में नरमी आई है.
पिछले एक महीने में पेट्रोल 2.5 रुपये और डीज़ल 2 रुपये सस्ता हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












