प्रेस रिव्यू: अब चीन ने अमरीकी सामानों पर लगाया टैक्स

प्रेस रिव्यू, चीन, अमरीका

इमेज स्रोत, Getty Images

हिंदुस्तान टाइम्स ने चीन और अमरीका से जुड़ी ख़बर को प्रमुखता से छापा है. चीन ने शनिवार को कहा कि वह अमरीका से आयात होने वाले 659 उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाएगा. इन उत्पादों की कुल क़ीमत 50 अरब डॉलर के क़रीब है.

इससे पहले अमरीका ने चीनी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैक्स लगाने की घोषणा की थी. अमरीका का कहना था कि ये टैक्स लगाना इसलिए ज़रूरी है ताकि अमरीकी बौद्धिक संपदा को चुराया ना जा सके. इसी के जवाब में चीन ने ये कार्रवाई की है.

हालांकि, अमरीका ने चेतावनी दी थी कि अगर चीन कोई प्रतिक्रिया करता है तो वो और सख़्त कदम उठाएगा.

प्रेस रिव्यू, कश्मीर

इमेज स्रोत, EPA

कश्मीर में युवक की मौत

इंडियन एक्सप्रेस में पहले पन्ने पर भारत प्रशासित कश्मीर में पत्थरबाज़ी की ख़बर छपी है. अख़बार के मुताबिक ईद की नमाज़ के बाद कई जगहों पर हजारों युवा सड़कों पर निकल आए और पत्थरबाज़ी शुरू हो गई.

इसमें 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए और अनंतनाग में 18 साल के एक युवक की मौत हो गई. ये प्रदर्शन ईद की नमाज़ के बाद अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां में हुए.

वहीं, एक अन्य घटना में श्रीगनर के बाहरी इलाके में बनी चौकी पर चरमपंथियों के एक हमले में एक जवान की मौत हो गई.

प्रेस रिव्यू, दवाइयां

इमेज स्रोत, Getty Images

बड़ी फ़ार्मा कंपनियों के लिए मुसीबत

की ख़बर के मुताबिक बड़ी फ़ार्मा कंपनियों के लिए अस्वीकृत दवाइयों की मार्केटिंग करना भारी पड़ सकता है.

केंद्र सरकार क़ानून से बचने के उस तरीके को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है जिसके चलते कंपनियां गर्भनिरोधक, एंटी-ओबेसिटी और फ़र्टीलिटी से जुड़ी दवाइयों की बिना महत्वपूर्ण जांच के बिक्री और मार्केटिंग कर पाती थीं.

ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक्स क़ानून में संशोधन किया जाएगा जिसके तहत अगर दवा पर कंपनी का लेबल है तो उसे उत्पाद की गुणवत्ता के लिए ज़िम्मेदार माना जाएगा. कई बड़ी फ़ार्मास्यूटिकल कंपनियां अस्वीकृत दवाइयां बेचते हुए पकड़ी गई हैं.

प्रेस रिव्यू, रेप, अपराध

इमेज स्रोत, Getty Images

राजद नेताओं ने ज़ाहिर की रेप पीड़िता की पहचान

जनसत्ता की एंकर स्टोरी के मुताबिक़, एक रेप पीड़िता की पहचान सामने लाने के चलते राजद नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है.

इस घटना में राजद के महासचिव आलोक कुमार मेहता और विधायक सुरेंद्र यादव समेत पार्टी के कई नेताओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ है. उन पर पुलिस वाहन से लड़की को उतारने और आपबीती बताने के लिए मजबूर करने का आरोप है. ये घटना कोंच थाना के अंतर्गत सोंदिहा गांव के पास हुई.

इसका एक टीवी फ़ुटेज भी है. इसमें दिखाया गया है कि राजद नेता मोबाइल फ़ोन पर लड़की के साथ तस्वीरें ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. उस समय पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था.

14 नई आनुवांशिक बिमारियों की खोज.

'आयुष्मान भारत' में भुगतान में देरी पर जुर्माना

दैनिक जागरण में सरकार की योजना 'आयुष्मान भारत' से जुड़ी ख़बर छपी है. आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत अगर बीमा कंपनियां अस्पतालों को देर से भुगतान करती हैं तो सरकार ने उन पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार बीमा कंपनी को अस्पताल के दावे के 15 दिन के अंदर भुगतान करना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करती है तो उसे दावे की रकम पर एक प्रतिशत की दर से भुगतान करना होगा. मॉडल टेंडर डॉक्यूमेंट में ये नियम दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)