प्रेस रिव्यू: देश का हर चौथा बुज़ुर्ग दुर्व्यवहार का शिकार

इंडियन एक्सप्रेस ने पहले पन्ने पर शुजात बुखारी की हत्या की ख़बर को प्राथमिकता दी है. अख़बार लिखता है कि सीनियर कश्मीर एडिटर की गोली मारकर हत्या. इस हमले में बुखारी के दो सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई है.

बुखारी एक इफ़्तार पार्टी में जा रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. इसके साथ ही अख़बार ने अपहृत जवान औरंगज़ेब का शव मिलने की ख़बर को भी पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है. पुलवामा इलाके में सेना के एक जवान का अपहरण कर लिया गया था. औऱंगज़ेब ईद मनाने अपने घर जा रहे थे, जब उनका अपहरण हुआ.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट को पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार लिखता है कि भारत ने यूएन की रिपोर्ट को ग़लत बताया है. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों की स्वतंत्र जांच की जाए.

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूएन की रिपोर्ट अपुष्ट सूचनाओं पर आधारित है और साथ ही पक्षपातपूर्ण है. भारत ने कहा है कि यह एक झूठे ब्यौरे के सिवाय कुछ नहीं है.

द हिंदू ने राजीव गांधी की हत्या के आरोपियों को रिहा करने की तमिलनाडु सरकार की याचिका के ख़ारिज हो जाने की ख़बर को प्रमुखता से छापा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि इस मामले पर फ़ैसला गृह मंत्रालय के सुझाव के बाद ही लिया जाएगा.

कल से शुरू हुए फुटबॉल विश्व कप के पहले मैच में रूस ने अपने प्रतिद्वंद्वी सउदी अरब को 5-0 से हरा दिया. इस ख़बर को हिंदुस्तान टाइम्स ने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है.

दैनिक जागरण लिखता है कि उत्तर भारत में मैदान से पहाड़ तक धूल की चादर. इसके चलते उत्तर भारत के कई हिस्से गुरुवार को भी धूल की चादर से ढके रहे. विजिबिलिटी कम होने के कारण चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सभी 32 फ्लाइट्स रद्द रहीं. वहीं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी आने-जाने वाली दो दर्जन उड़ानों का संचालन बाधित रहा.

हिंदुस्तान अख़बार ने एक अध्ययन के हवाले से लिखा है कि देश का हर चौथा बुज़ुर्ग दुर्व्यवहार का शिकार है. इस रिपोर्ट के अनुसार, बेटा, बेटी और पुत्रवधू सबसे अधिक अभद्रता करते हैं. इस श्रेणी में मंगलौर शीर्ष पर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)