कुमारस्वामी ने कहा, "हां, ख़तरा ज़रूर है''

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने बीजेपी पर जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने को लेकर निशाना साधा है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह शुक्रवार को होने वाले विश्वास मत को जीतेंगे.

कर्नाटक विधानसभा में आज पेश होने वाले विश्वास प्रस्ताव पर बीबीसी हिंदी से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, "हां, ख़तरा ज़रूर है. हमारे बीजेपी के दोस्त विश्वास मत में हराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि वे यह क्यों नहीं समझ पा रहे हैं कि हर दिन एक सा नहीं होता है."

उन्होंने आगे कहा, "वे अनावश्यक रूप से हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ आप से यह कह सकता हूं कि हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे. मैं जानता हूं कि कैसे एक स्थिर सरकार देनी है."

कुमारस्वामी दोपहर को विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे लेकिन उससे पहले प्रोटेम स्पीकर के.जी. बोपय्या स्पीकर का चुनाव कराएंगे. विधानसभा सत्र दोपहर 12.15 बजे से शुरू होगा.

बीजेपी ने चला अंतिम दांव

इस पूरे विश्वास प्रस्ताव को बीजेपी के एक क़दम ने बेहद रोमांचक बना दिया है. बीजेपी ने पूर्व क़ानून मंत्री सुरेश कुमार को स्पीकर पद के लिए खड़ा किया है. वहीं, जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन ने पूर्व स्पीकर और स्वास्थ्य मंत्री रमेश कुमार को स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया है.

विधानसभा के पहले एजेंडे में सुरेश कुमार के स्पीकर चुनाव का प्रस्ताव होगा. अगर वह हारते हैं तो सदन रमेश कुमार को स्पीकर बनाने के प्रस्ताव को चुनेगा.

जब स्पीकर का चुनाव संपन्न हो जाएगा तब जेडीए-कांग्रेस गठबंधन सरकार के भाग्य का फ़ैसला होगा. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे. वर्तमान में उनके मंत्रिमंडल में केवल वह और उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर जी. परमेश्वरा शामिल हैं.

17 मई को बीजेपी सरकार के बी.एस. येदियुरप्पा ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करने से पहले अपने इस्तीफ़े की घोषणा कर दी थी. उनकी पार्टी के पास केवल 104 विधायक थे.

224 सीट वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 113 सदस्यों का समर्थन ज़रूरी है. हालांकि, विधानसभा की दो सीटों के लिए अभी चुनाव होने हैं. जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन ने अपने पास 118 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है.

इसमें 37 जेडीएस, 78 कांग्रेस और दो निर्दलीय सदस्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)