You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कर्नाटक एक्ज़िट पोल: तीन में बीजेपी को बढ़त, दो में कांग्रेस आगे
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को खत्म होने वाला है. यहां नई विधानसभा के गठन के लिए कुल 224 में से 222 सीटों के लिए मतदान कराए गए हैं.
मतदान के ख़त्म होने के साथ ही टेलिवीज़न चैनलो के एक्ज़िट पोल भी सामने आने शुरु हो गए हैं. पांच एक्ज़िट पोलों में से तीन ने भाजपा को आगे बढ़ते दिखाया है तो दो में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है.
एक नज़र इन एक्ज़िट पोल पर (शाम के 8 बजे) -
कर्नाटक में 5 करोड़ 7 लाख वोटर हैं. इस बार के विधानसभा चुनावों में कुल 2,622 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया जिनमें 217 महिलाएं हैं. शनिवार शाम सवेरे 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदाताओं मे वोट डाले.
चुनाव आयोग के अनुसार शाम के 5 बजे तक यहां कुल 64.35 फीसदी मतदान हुआ है. आयोग के अनुसार मतदान का प्रतिशत गांवों में अच्छा रहा जबकि शहर में ये थोड़ा कम रहा.
दो सीटों पर नहीं हुए मतदान
कर्नाटक की कुल 224 सीटों में से दो सीटों पर मतदान नहीं कराए गए हैं. बीते शुक्रवार दिल का दौरा पड़ने से जयनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार बी.एन. विजय कुमार की मौत हो गई थी और इस कारण यहां बाद में चुनाव कराए जाएंगे. आरआर नगर क्षेत्र में फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिलने की घटना के बाद चुनाव आयोग ने यहां चुनाव फिलहाल रद्द करने का फ़ैसला किया है.
चुनाव आयोग ने बताया है कि आरआरनगर में 28 तारीख को चुनाव करवाएं जाएंगे और मतों की गिनती 31 मई को होगी. जयनगर सीट पर मतदान की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.
आज़ादी के बाद से 1983 तक कर्नाटक में कांग्रेस सरकार रही है, कुछ वक्त के लिए यहां जनता पार्टी और बाद में जनता दल ने भी सत्ता संभाली. 2007 में 7 दिनों के लिए और फिर 2008 से ले कर 2013 तक यहां भाजपा की सरकार रही.
कर्नाटक में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के बीच कड़ी टक्कर हैं. यहां कांग्रेस के मौजूदा सिद्धारमैय्या सरकार को वापस लाने की चुनौती है तो भाजपा के लिए मौजूदा सत्ता बदलने की चुनौती है.