हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस खाई में गिरी, 23 बच्चों समेत 27 की मौत

इमेज स्रोत, Gian Thakur/BBC
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले के नूरपुर में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई.
मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे हैं. बस में लगभग 60 बच्चे सवार थे.
ज़िले के एसपी संतोष पटियाल ने दुर्घटना में 23 बच्चों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बस के ड्राइवर की भी मौत हो गई.
अधिकारियों के मुताबिक़ सोमवार शाम सवा तीन बजे बस मलकवाल गांव में गहरी खाई में गिर गई. मरने वालों में एक ड्राइवर, दो टीचर बाक़ी बच्चे थे.

इमेज स्रोत, Gian Thakur/BBC
400 फ़ुट गहरी खाई में गिरी बस
दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि खाई में गिरी बस को सड़क से देख पाना मुश्किल था. इसकी गहराई 400 फ़ुट थी.
कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार ने बीबीसी पंजाबी के संवाददाता सरबजीत धालीवाल को बताया कि छह घायलों को पठानकोट सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

इमेज स्रोत, Gurpreet Chawla
डिप्टी कमिश्नर की ओर से जानकारी दी गई है कि इस हादसे में वज़ीर राम सिंह मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल के चार से 12 साल की उम्र के 23 बच्चों की मौत हुई है. बस के ड्राइवर और दो अध्यापकों के अलावा एक महिला की भी मौत हुई है.
मरने वाले बच्चों में 13 लड़के थे और 10 लड़कियां. चार घायल बच्चों को सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में भर्ती करवाया गया है जबकि सात का इलाज पंजाब के पठानकोट के अमनदीप हॉस्पिटल में चल रहा है.

इमेज स्रोत, GURPREET CHAWLA/BBC
बस जिस खाई में गिरी है, वह 400 फ़ुट गहरी है और इस कारण ज़्यादातर मौतें मौक़े पर ही हो गईं. उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घायलों और मृतकों को बस से निकालने में अहम भूमिका निभाई.

इमेज स्रोत, Gurpreet Chawla
हादसे की वजह पता नहीं
यह हादसा सवा तीन बजे उस समय हुआ, जब स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ा जा रहा था.
हादसा कैसे हुआ, इसके सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

कांगड़ा के उपायुक्त ने कहा कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं और कांगड़ा के एडीएम छानबीन करेंगे. पुलिस ने मामला दर्ज लिया है और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












