You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पिता के क़ातिलों को पूरी तरह माफ़ किया: राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सिंगापुर में एक चैट शो के दौरान अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को पूरी तरह माफ़ कर देने की बात कही है.
सिंगापुर में आईआईएम अलुमिनी चैट के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने और उनकी बहन प्रियंका ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के क़ातिलों को माफ़ कर दिया है.
इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "हम बेहद दुखी थे और आहत थे. कई साल तक हम बेहद गुस्से में भी थे. लेकिन किसी तरह से...हमने पूरी तरह उन्हें माफ़ कर दिया."
राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह एक कीमत उनके परिवार को चुकानी थी जिसके बारे में परिवार को पता था. क्योंकि जब आप कोई स्टैंड लेते है जो कई गलत शक्तियों के ख़िलाफ़ होता है तो आप मरेंगे.
उन्होंने कहा, "हमें पता था कि मेरे पिता मरने जा रहे हैं. हमें पता था कि मेरी दादी मरने जा रही थीं."
कांग्रेस ने राहुल गांधी का यह वीडियो ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है.
जब प्रभाकरण की लाश को टीवी पर देखा
राहुल गांधी ने कहा, "मुझे याद है जब मैंने टीवी पर प्रभाकरण के मृत शरीर को ज़मीन पर पड़ा देखा. ये देखकर मेरे मन में दो भाव पैदा हुए."
"पहला ये कि ये लोग इनकी लाश का इस तरह अपमान क्यों कर रहे हैं और दूसरा मुझे प्रभाकरण और उनके परिवार के लिए बुरा महसूस हुआ."
"मुझे पता है कि दूसरी तरफ होने का मतलब क्या होता है. ऐसे में जब मैं जब हिंसा देखता हूं चाहे वो किसी के भी साथ हो रही हो, मुझे पता होता है कि इसके पीछे एक इंसान, उसका परिवार और रोते हुए बच्चे हैं."
"मैं ये समझने के लिए काफी दर्द से होकर गुजरा हूं. मुझे सच में किसी से नफरत करना बेहद मुश्किल लगता है."
जब प्रियंका को फोन किया?
राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए वो वाकया भी याद किया जब उन्होंने प्रियंका गांधी को फ़ोन करके अपने मन की बात कही थी.
राहुल ने कहा, "मैंने प्रियंका को फ़ोन किया और कहा कि ये बड़ी अजीब बात है कि मुझे थोड़ा बुरा लग रहा है. उसने पूछा कि क्या हुआ. तो मैंने कहा कि उसने (प्रभाकरण) पापा की हत्या की थी. और मुझे ये भी नहीं लग रहा है कि मुझे खुश होना चाहिए. मुझे थोड़ी सी भी खुशी क्यों महसूस नहीं हो रही है. और इस पर उसने (प्रियंका) कहा कि वह भी ऐसा ही महसूस कर रही हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)