You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यूः केरल में चोरी करने पर युवक की पीट पीटकर हत्या
केरल में एक आदिवासी युवक की पीट पीटकर की गई हत्या के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा निकल रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर में लिखा गया है कि पढ़े-लिखे राज्य केरल में शर्मसार होने वाली घटना घटी है. केरल में एक मानसिक रूप से कमजोर आदिवासी युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला.
ख़बर में बताया गया है कि मधु नामक युवक ने किसी दुकान से सामान की चोरी की थी जिसके बाद भीड़ ने उसे इतना पीटा की उसकी जान ही चली गई. जिस समय युवक को पीटा जा रहा था उस वक्त कई लोग सेल्फी ले रहे थे. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है.
'दोस्त' चीन ने छोड़ा पाकिस्तान का साथ
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार पेरिस में संयुक्त राष्ट्र की संस्था एफएटीएफ़ यानी फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को ग्रे सूची में डालने का फ़ैसला किया है.
इस फ़ैसले की आधिकारिक घोषणा थोड़ी देर में होनी है, लेकिन चीन और सऊदी अरब के पीछे हट जाने के बाद अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस की ओर से लाए गए प्रस्ताव के पारित होने पर कोई संशय नहीं रह गया है.
एफ़एटीएफ़ की पेरिस बैठक में केवलोकल तुर्की अंतिम समय तक पाकिस्तान का साथ देता नज़र आया, एफ़एटीएफ़ में 37 सदस्य हैं. तुर्की को छोड़कर शेष 36 ने यह ज़रूरी समझा कि चरमपंथी संगठनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई न करने के लिए पाकिस्तान को दंडित करने का समय आ गया है.
राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा
इसी साल अप्रैल-मई में रिटायर हो रहे राज्यसभा सदस्यों की सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा कर दी गई है. नवभारत टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार 16 राज्यों से राज्यसभा के लिए निर्वाचित 58 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
चुनाव आयोग की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है कि 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग 23 मार्च को होगी. नामांकन फ़ाइल करने की आख़िरी तारीख 12 मार्च है.
ख़बर में लिखा गया है कि चुनाव के बाद उच्च सदन में बीजेपी की ताक़त बढ़ सकती है. केरल से एक सीट पर उपचुनाव होगा, जो पिछले साल दिसंबर में सांसद वीरेंद्र कुमार के इस्तीफ़े के बाद खाली हुई है.