क्या आपका मोबाइल नंबर 13 अंकों का हो जाएगा? जानिए पूरा सच

मोबाइल नंबर

इंटरनेट पर बुधवार को एक ख़बर वायरल हुई कि आपका दस अंकों का मोबाइल नंबर बदल जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि जुलाई से ये 13 अंकों का हो जाएगा.

इसे पढ़कर आपके मन में कई सवाल उठे होंगे कि ये 13 अंक क्या होंगे? क्या वो पूरी तरह बदल जाएंगे? क्या आधार से लेकर बैंक खातों तक से जुड़ा आपका मोबाइल नंबर आपको बदलना होगा?

अगर आप ये सोच-सोचकर परेशान हैं तो रिलैक्स हो जाइए. आपका मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा. ये दस अंकों का ही होगा.

बीएसएनएल

दरअसल दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार सेवा कंपनियों को एक निर्देश जारी किया है, जिसमें उसने दस के बजाय 13 अंकों का नंबर जारी करने को कहा है.

यह निर्देश व्यक्तिगत मोबाइल नंबर के लिए नहीं बल्कि M2M यानी मशीन टू मशीन कम्यूनिकेशन के लिए जारी किया गया है.

इंटरनेट पर फैली इस झूठी ख़बर का बीएसएनएल ने खंडन किया है. बीएसएनएल ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया है कि मोबाइल नंबर 10 अंकों का ही रहेगा.

बीएसएनएल ने ट्वीट किया है, "मोबाइल नंबर प्लान नहीं बदलेगा. यह 10 अंकों का ही होगा. बीएसएनएल M2M कम्यूनिकेशन के लिए 13 अंकों का नंबर लाने की तैयारी कर रहा है जो करोड़ों मशीनों को जोड़ेगा."

दूरसंचार विभाग

क्या हैं निर्देश

बीएसएनल के मोबाइल निर्माता कंपनियों को जारी निर्देश के अनुसार M2M कम्यूनिकेशन के लिए 13 अंकों का नंबर वाली स्कीम एक जुलाई, 2018 से लागू होगी.

यह निर्देश 8 जनवरी को जारी किया गया था जिसमें सभी दूरसंचार सेवा कंपनियों को एक जुलाई से 13 अंकों का ही M2M मोबाइल कनेक्शन देने की बात कही गई है.

निर्देश में सभी कंपनियों को एक जुलाई से पहले तकनीकी अपडेट करने को भी कहा गया है.

M2M कम्यूनिकेशन के लिए उपयोग हो रहे 10 अंकों के नंबर को 13 अंकों में बदल दिया जाएगा. कंपनियों को यह काम एक अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2018 तक पूरा करने को कहा गया है.

डेबिट कार्ड

इमेज स्रोत, Getty Images

क्या होती है M2M कम्यूनिकेशन

M2M कम्यूनिकेशन में दो मशीनों के बीच संचार होता है. साधारण शब्दों में समझिए. सुपर मार्केट में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से किया गया भुगतान M2M कम्यूनिकेशन के तहत होता है.

इसमें स्वैप मशीन (प्वाइंट ऑफ सेलिंग) आपके कार्ड को रीड करती है और बैंक से संपर्क साधती है.

संपर्क साधने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है, जिसके लिए सिम चाहिए होता है. अभी यह सिम 10 अंकों का होता है, जो जुलाई से 13 अंकों का हो जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)