You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: ‘राम मंदिर जैसा होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन’
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन विश्व हिंदू परिषद के राम मंदिर की प्रतिकृति होगा.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, सिन्हा ने कहा कि उनका मंत्रालय अयोध्या रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को जल्द ही आगे बढ़ाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मानना है कि पूरी दुनिया से लोग अयोध्या आते हैं तो उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए की यह भगवान राम का जन्मस्थान है.
सिन्हा का कहना है कि पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये ख़र्च होंगे जिसमें से 80 करोड़ स्टेशन के भवन निर्माण पर ख़र्च होंगे.
1980 में विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर का नक्शा तैयार किया था.
रक्षा मंत्री ने नहीं की थी चर्चा
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि रविवार को बेंगलुरु में जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की मुलाकात हुई थी तो उन्होंने अपने देश की स्थिति के बारे में कुछ नहीं बताया था.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यह सफ़ाई तब आई है जब निर्वासन में कोलंबो में रह रहे नशीद ने सीतारमण के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था कि उनकी मालदीव की स्थिति पर चर्चा हुई है.
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि मंत्री और नशीद की मुलाकात निर्धारित नहीं थी. दरअसल, चेन्नई के एक मीडिया हाउस ने कार्यक्रम का आयोजन किया था जहां दोनों पहुंचे थे.
सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्री के भाषण के बाद चाय के दौरान दोनों साधारण बातचीत कर रहे थे.
'नई नौकरी ढूंढें, मैं पैसे नहीं दे सकता'
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के बाद हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने मंगलवार को भारत में अपने कर्मचारियों को ईमेल लिखकर कहा है कि वे अपने लिए दूसरी नौकरी तलाश लें क्योंकि उनके पास उन्हें तनख़्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, उन्होंने लिखा है कि जांच एजेंसियां सभी कंपनियों की संपत्तियों को ज़ब्त कर रही हैं और आयकर विभाग बैंक खातों पर पाबंदी लगा रहा है.
वह आगे लिखते हैं कि निकट भविष्य अनिश्चित है. उन्होंने आगे लिखा है कि उन्हें आशा है कि बेहतर दिन फिर से आएंगे और वह पिछले बकाए को ज़रूर अदा करेंगे.
मोदी करेंगे 'अम्मा स्कूटर' का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फ़रवरी को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जयंती पर राज्य सरकार की अम्मा स्कूटर योजना का उद्घाटन करेंगे.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एआईएडीएमके सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता वी. मेत्रेयन ने मोदी के दौरे की पुष्टि करते हुए इसे केंद्र का सकारात्मक भाव बताया है.
उन्होंने कहा, "महिलाओं के लिए सब्सिडाइस्ड स्कूटर की योजना अम्मा (जयललिता) की मनपसंद योजना थी. 2016 के चुनावों में यह हमारे घोषणा पत्र में भी था. उन्होंने जीत के बाद इस योजना की घोषणा की थी."