शंभूलाल की एक और सनसनी, जेल में बना डाला वीडियो

    • Author, नारायण बारेठ
    • पदनाम, जयपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

राजस्थान के राजसमंद में एक बंगाली मजदूर अफ़राजुल की बेदर्दी से हत्या करने के आरोप में जेल में बंद शंभूलाल रैगर ने हिरासत से वीडियो जारी का फिर सनसनी पैदा कर दी है.

वो अभी राज्य में सबसे महफ़ूज़ समझी जाने वाली जोधपुर जेल में हैं. उन्होंने अपनी जान को ख़तरा बताया है. वीडियो के वायरल होने से हैरान जेल प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

इस वीडियो में शंभूलाल ने फिर हिंदुत्व पर ज़ोर दिया है और जिहाद को ख़तरा बताया है. उन्होंने इस वीडियो में अपने साथ जेल में रखे जा रहे एक बंदी पर आरोप लगाते हुए उससे जान का ख़तरा बताया है. जेल प्रशासन ने तुरंत उस बंदी को शम्भूलाल से अलग कर दिया है.

जेल प्रशासन कर रहा है जांच

जोधपुर में जेल के उपमहानिरीक्षक विक्रम सिंह ने बीबीसी को बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, ''हम ये पता लगा रहे हैं कि उसके पास मोबाइल फ़ोन कैसे पहुंचा, क्योंकि जोधपुर जेल हाई सिक्योरिटी जेल है. जेल की तलाशी ली जा रही है और गहराई से जांच की जा रही है.''

पिछले साल शंभूलाल ने छह दिसंबर को कथित रूप से राजस्थान के राजसमंद में एक निहत्थे मजदूर अफ़राजुल को बेरहमी से मार डाला था और इस पूरी वारदात का वीडियो शूट कर वायरल कर दिया था.

पुलिस ने अफ़राजुल हत्याकांड की जाँच कर शंभूलाल के ख़िलाफ़ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें जोधपुर जेल में रखा जा रहा है.

सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार

उन्होंने इस वीडियो में कहा कि वो अपनी जान की परवाह नहीं करते, लेकिन जिहाद देश के लिए ख़तरा है. उन्होंने वीडियो में कहा कि बंगाल सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. इसी वजह से उन्हें अपने साथ रह रहे बंगाल के एक बंदी पर शक है.

जोधपुर जेल में अभी 1300 से ज़्यादा कैदी और विचाराधीन बंदी रखे जा रहे हैं. इसे देश की सुरक्षित जेलों में शुमार किया जाता है. समय-समय पर कश्मीर से भी बंदियों को जोधपुर जेल में रखा जाता रहा है.

इससे पहले पंजाब समस्या के वक़्त भी कुछ प्रमुख बंदियों को जोधपुर में रखा गया था. मगर इस घटना के सामने आने से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)