प्रेस रिव्यू: 'नीरव मोदी को आरबीआई का गवर्नर बना दिया जाना चाहिए'

इमेज स्रोत, PTI
एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना ने बीजेपी पर तंज़ कसते हुए कहा है कि हीरा व्यापारी नीरव मोदी को आरबीआई का गवर्नर बना दिया जाना चाहिए.
नवभारत टाइम्स के अनुसार, शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में नीरव मोदी और बीजेपी के बीच संबंध होने का आरोप लगाया है.
शिवसेना का कहना है कि अब यह साफ़ हो गया है कि नीरव मोदी और उनका परिवार देश को लूटकर यहां से भाग चुके हैं.
शिवसेना ने प्रधानमंत्री की दावोस यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा है कि नीरव भी वहां नज़र आए थे.
'सामना' में लिखा गया है कि एक तरफ़ किसान 100 और 500 रुपये के कर्ज़ के लिए ख़ुदकुशी कर रहे हैं और ये लोग इतनी रक़म लेकर फ़रार हैं.
संपादकीय लिखता है, "ग़रीब किसान, जो 100-500 रुपये तक का कर्ज नहीं चुका पाता और सूदखोर की दहशत से आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाता है. कई किसानों की ज़मीन जब्त कर ली जाती है, लेकिन जिस उद्योगपतियों ने देश के 1,50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम पर डाका डाला, वे सरकार के आशीर्वाद से छुट्टा घूम रहे हैं."

इमेज स्रोत, GALLO IMAGES
उत्तराखंड में गुप्ता बंधुओं को ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा
दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा के साथ करीबी संबंधों और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण जांच का सामना कर रहे गुप्ता बंधुओं को उत्तराखंड में ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, 1993 में तीनों भाई अजय, राजेश और अतुल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दक्षिण अफ़्रीका चले गए थे.
हालांकि, देहरादून में उनकी संपत्ति और एक आलीशान घर है.
पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी जबकि पिछले साल बीजेपी सरकार ने इसे बढ़ा दिया था.
प्रमुख सचिव (गृह) आनंद बर्धन ने कहा है कि पिछले साल जून-जुलाई में उनकी सुरक्षा श्रेणी में तब्दीली की गई थी.
उन्होंने कहा कि गुप्ता बंधु सुरक्षा के लिए भुगतान करते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
गांवों के 'आपत्तिजनक' नाम बदलेंगे
स्थानीय लोगों द्वारा गांवों के नाम पर आपत्ति जताने के बाद गृह मंत्रालय ने कई गांवों के नाम बदलने को मंज़ूरी दे दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर है कि स्थानीय लोगों को आपत्ति रहती थी कि उनके गांवों के नाम किसी ख़ास समुदाय, लिंग या नकारात्मक जुड़ाव के कारण हैं.
केंद्र सरकार और कई राज्यों से भेजे गए ऐसे प्रस्तावों पर विचार कर रही है.
अख़बार को मिले गृह मंत्रालय के दस्तावेज़ों में बताया गया है कि नाम बदलने के लिए पिछले साल राज्य और केंद्र शासित राज्यों से 30 आवेदन आए थे जिनमें से आठ राजस्थान और पांच-पांच हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से हैं.
दस्तावेज़ों के अनुसार, हरियाणा सरकार ने हिसार ज़िले के चमार खेड़ा गांव का नाम सुंदर खेड़ा रखने का प्रस्ताव दिया है.
इसी तरह से हरियाणा में किन्नर, गंदा जैसे गांवों के नाम बदलने की मंत्रालय ने अनुमति दी है.












