श्रीनगर: सीआरपीएफ कैंप पर 'आत्मघाती हमला' नाकाम,ऑपरेशन जारी

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर से
भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में सीआरपीएफ ने सोमवार को अपने एक कैंप पर 'आत्मघाती हमले' को नाकाम कर दिया लेकिन चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि सोमवार तड़के चरमपंथियों ने श्रीनगर के करन नगर इलाके में स्थित 23 बटालियन कैंप में दाखिल होने की कोशिश की. सुरक्षा जवानों ने उन पर फायरिंग की और चरमपंथी भागकर पास की एक इमारत में दाखिल हो गए.
अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए 49 बटालियन के मुजाहिद खान की अस्पताल में मौत हो गई है.

इमेज स्रोत, AFP
श्रीनगर में अलर्ट जारी
सीआरपीएफ के प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. इमारत में दाखिल दो चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है.
पुलिस ने पूरे श्रीनगर में अलर्ट जारी कर दिया है. जिस इलाके में मुठभेड़ हो रही है उसे सील कर दिया गया है.
करन नगर श्रीनगर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक हैं. यहां मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं.
बीते हफ्ते लश्कर का एक आला चरमपंथी नवीद जट मेडिकल चेकअप के दौरान अस्पताल से फरार हो गया था. नवीद जट बीते तीन साल से जेल में बंद था. अस्पताल पर हुए हमले के दौरान दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












