वित्तमंत्री अरुण जेटली के पिटारे में महिलाओं के लिए क्या?

इमेज स्रोत, Getty Images
वित्तमंत्री अरुण जेटली वित्तवर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश किया. जिसमें महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाओं का एलान किया गया.
महिलाओं के लिए हुई क्या-क्या घोषणाएं:
- उज्ज्वला योजना के तहत तीन करोड़ नए मुफ़्त गैस कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की गई.
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत छह करोड़ से बढ़ाकर आठ करोड़ शौचालयों के निर्माण की योजना.

इमेज स्रोत, LOK SABHA TV
- ग़रीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 51 लाख नए आवासों की घोषणा.
- महिलाओं के लिए शुरुआती तीन सालों के लिए ईपीएफ़ में शामिल होने के लिए ज़रूरी मूल वेतन का 12 फ़ीसदी योगदान घटाकर 8 फ़ीसदी किया गया, इससे प्रतिमाह हाथ में आने वाली आमदनी बढ़ेगी.
- स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करते हुए 1.5 लाख मेडिकल सेंटर खोलने का एलान.
- सुकन्या समृद्धि में अच्छी सफलता को देखते हुए इसे और बढ़ाने पर ज़ोर.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












