You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पद्मावत, बच्चों की बस पर हमला और मोदी के ट्वीट्स
संजय लीला भंसाली की चर्चित और विवादित फ़िल्म पदमावत आज रिलीज़ हो गई है. लेकिन करणी सेना के विरोध प्रदर्शनों के कारण चार राज्यों में ये फ़िल्म नहीं दिखाई जा रही है.
कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्कूल बस पर भी पथराव किया गया. जिसे लेकर काफ़ी नाराज़गी है. गुरुग्राम के अलावा दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूल हिंसा के डर की वजह से बंद कर दिए गए हैं.
कई सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. लेकिन सवाल ये उठ रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद देश के कई हिस्सों में ऐसी स्थिति क्यों आ गई.
आइए नज़र डालते हैं कि सोशल मीडिया पर सक्रिय देश के कुछ प्रमुख राजनेताओं ने पद्मावत को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों और हिंसा को लेकर क्या कहा है.
नरेंद्र मोदी के ये ट्वीट्स
गुरुवार सुबह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक चार ट्वीट किए हैं, लेकिन पद्मावत को लेकर हिंसा का कोई ज़िक्र नहीं हैं. आइए नज़र डालते हैं मोदी के इन ट्वीट्स पर.
बच-बच कर बोलते राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पदमावत को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं लिखा है, लेकिन बुधवार रात उन्होंने गुरुग्राम में बच्चों से भरी बस पर पथराव की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है.
हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी धर्म या जाति की भावनाओं को चोट पहुँचाने वाली फ़िल्में नहीं बननी चाहिए.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है.
केजरीवाल के सवाल
लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बस पर हुए हमले की आलोचना करते हुए उन सरकारों पर सवाल उठाए हैं, जिनके राज में ऐसी घटनाएँ हो रही हैं.
केजरीवाल ने पद्मावत के मुद्दे पर पहले भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार को घेरा था.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि जनता को सुरक्षा की गारंटी देना सरकार की ज़िम्मेदारी है और वो इससे बच नहीं सकती.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कई ट्वीट करते हुए इसे सिर्फ़ क़ानून-व्यवस्था का मामला नहीं बताया, बल्कि इसे बीजेपी की विचारधारा और राजनीति कहा है.
वसुंधरा की प्राथमिकताएँ
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हालिया ट्वीट्स पर नज़र डालें, तो उन्होंने पिछले दिनों सिनेमाघर मालिकों के पद्मावत न दिखाने की ख़बर को री-ट्वीट किया है. लेकिन इसके अलावा उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया है.
गुरुवार की सुबह उन्होंने नेशनल वाटर्स डे पर लोगों को बधाई दी है और अपनी मां विजयराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीटर पर पद्मावत को लेकर चुप्पी साध रखी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दहेज के ख़िलाफ़ मानव शृंखला को लेकर कई ट्वीट्स किए हैं और अपने कई कार्यक्रमों की तस्वीरें भी शेयर की है. लेकिन पद्मावत पर उन्होंने भी कोई टिप्पणी नहीं की है.
पिछले दिनों बिहार के मुजफ़्फ़रपुर में तोड़-फोड़ की घटनाएँ हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)