You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फ़िलीपींस: तूफ़ान से 180 से ज़्यादा की मौत
दक्षिणी फ़िलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफ़ान टेंबिन ने मिंडानो द्वीप के कई इलाक़ों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है.
इस तूफ़ान में 180 से अधिक लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के लापता होने की ख़बर है. इलाक़े में सैकड़ों घर मलबे में तब्दील हो गए हैं.
मिंडानो द्वीप के कई गांव तूफ़ान के कारण आई बाढ़ से पूरी तरह तबाह हो गए हैं.
टेंबिन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से मिंडानो से निकलकर पालावान के दक्षिणी सिरे की ओर बढ़ रहा है और पश्चिमी दिशा में बढ़ रहा है.
फ़िलीपींस आए दिन लगातार ख़तरनाक उष्णकटिबंधीय तूफ़ानों से जूझता है, लेकिन ऐसे तूफ़ान हर बार मिंडानो द्वीप तक नहीं पहुंच पाते हैं.
फ़िलीपींस में विंता के नाम से जाना जाने वाला टेंबिन तूफ़ान मिंडानो द्वीप पर शुक्रवार को पहुंचा था.
सरकार द्वारा लनाओ डेल नोर्ते और लनाओ डेल सुर क्षेत्र के साथ मिंडानो के कुछ हिस्सों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी.
फ़िलीपींस के स्थानीय समाचार इंक्वायर डॉट नेट में आपदा प्रबंधक अधिकारियों ने बताया कि लनाओ डेल नोर्ते में कम से कम 62, जम्बॉनंगा डेल नोर्ते में 46 और लनाओ डेल सुर में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है.
तुबोद पुलिस आधिकारी गेरी परामी ने एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी को बताया कि लनाओ डेल नोर्ते के गांव में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है.
उन्होंने बताया, ''नदी में तेज़ बहाव के कारण कई घर बह गए. पूरा गांव नष्ट हो गया है.''
दलामा शहर में फंसे लोगों को कीचड़ और मलबे से निकालने की कोशिश जारी है.
एक अन्य अधिकारी ने एएफ़पी को बताया कि तुबोद से 10 किलोमीटर पूर्व में पियागापो शहर में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं.
सरिपदा पकासुमने कहा "हमने राहत और बचाव दल को भेजा है लेकिन वहां तेज़ हवा और बारिश के कारण कार्य थोड़ा धीमी गति से हो पा रहा है."
सिबुको और सलुग के शहरों में कई मौतें हुई हैं.
लगभग एक हफ़्ते पहले भी मध्य फ़िलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफ़ान काई-टाक आया था, जिसमें दर्ज़नों लोग मारे गए थे.
यहां के लोग और यह क्षेत्र 2013 में आए एक शक्तिशाली हेयान तूफान से उबरने की कोशिश कर रहा था, जिसमें 5000 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)