प्रेस रिव्यू: गोवा में पेड सेक्स के लिए आधार ज़रूरी!

इमेज स्रोत, FACEBOOK ZAKIR NAIK
इस्लामी उपदेशक ज़ाकिर नाइक को लेकर भारतीय एजेंसियों को झटका लगा है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के अनुसार, इंटरपोल ने ज़ाकिर नाइक के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से साफ़ इनक़ार कर दिया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इस्लामिक रिसर्च फ़ाउंडेशन के संस्थापक ज़ाकिर नाइक की तलाश है.
एनआईए के सूत्रों ने बताया है कि इंटरपोल ने भारत की अर्ज़ी इसलिए ख़ारिज की क्योंकि जब एनआईए की ओर से सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस की मांग की थी तब तक भारत के किसी भी कोर्ट में ज़ाकिर के ख़िलाफ़ कोई चार्जशीट दाख़िल नहीं हुई थी.
एनआईए ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध इस साल मई में किया था, लेकिन नाइक के ख़िलाफ़ चार्जशीट अक्टूबर में दाख़िल की गई थी.
मुंबई में नाइक के वकील को भेजे गए संदेश में इंटरपोल ने कहा है कि उसने अपने रिकॉर्ड्स से नाइक का सभी डेटा मिटा दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हनीट्रैप से बचे भारतीय अधिकारी
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी ख़बर के अनुसार, पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग के तीन अधिकारियों को ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने हनीट्रैप में फंसाकर उनसे संवेदनशील जानकारियां निकलवानी चाही थीं लेकिन वह उसमें सफ़ल नहीं हो पाई.
उन तीनों अधिकारियों को पाकिस्तान से बुला लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. अब तक हुई पूछताछ से इतना पता चला है कि अधिकारियों ने कोई ख़ुफ़िया जानकारी साझा नहीं की थी. ऐसी कम ही संभावना है कि अब उन अधिकारियों को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा.
ख़ुफ़िया एजेंसियों द्वारा दुश्मन देशों की जानकारी प्राप्त करने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल किया जाना साधारण बात है. हालांकि, भारत के संदर्भ में ऐसा नहीं देखा गया है.
पाकिस्तान में मौजूद भारतीय अधिकारियों पर जब इस तरह का जाल फैलाया गया तब उन्होंने ख़ुद ही भारतीय प्रशासन से संपर्क किया. अधिकारियों ने ख़ुद ही दिल्ली वापस लौटने के लिए कहा.

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर कन्नड़ में हिंसा
द हिंदू लिखता है कि दो दशक की शांति के बाद कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ ज़िले में हिंसा और प्रदर्शनों का दौर जारी है.
तटीय शहर होन्नवर में एक 18 वर्षीय युवा की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ है. इसके अलावा अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके कारण बीजेपी और कांग्रेस के बीच रस्साकशी शुरू हो चुकी है.
परेश मेस्टा की हत्या के बाद बीजेपी ने दावा किया कि वह उसका कार्यकर्ता था. वहीं, बीजेपी नेता शोभा करांदलजे ने कहा कि उसकी हत्या 'जिहादियों' ने की है. इसके बाद कई प्रदर्शन हुए जिसमें हिंसा हुई है.
2013 से अब तक कर्नाटक में 17 'सांप्रदायिक मौतें' हो चुकी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
रेल टिकट पर डिस्काउंट
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रेल मंत्रालय होटलों और एयरलाइंस की तर्ज़ पर ट्रेन का किराया सस्ता कर सकता है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि अगर किसी ट्रेन में सभी सीटें बुक नहीं होती हैं तो टिकटों पर डिस्काउंट दिया जा सकता है.
साथ ही रेल मंत्री ने कहा है कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों और लंबी दूरी की ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार चल रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में रेलवे ने फ़्लेक्सी फ़ेयर स्कीम के रिव्यू के लिए एक कमेटी बनाई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
जवानों को नए साल का तोहफ़ा
हिंदुस्तान की ख़बर के अनुसार, केंद्र सरकार ने नए साल पर सेना के करीब दस लाख जवानों का विशेष भत्ता दोगुना करने का फ़ैसला किया है.
इसको लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी मंज़ूरी दे दी है.
सातवें वेतन आयोग की सिफ़ारिशें लागू होने के बाद सिपाही से लेकर जेसीओ रैंक तक के कर्मचारियों को 5200 रुपये मिलिट्री सर्विस पे यानी विशेष भत्ते के रूप में मिलते हैं.
यह बढ़कर अब 10400 रुपये हो जाएगा.

इमेज स्रोत, PEDRO UGARTE/AFP/Getty Images
दलाल मांग रहे हैं आधार
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक अन्य ख़बर के मुताबिक गोवा में देह व्यापार के पेशे से जुड़े दलाल अब अपने ग्राहकों से उनके आधार कार्ड की मांग कर रहे हैं.
अख़बार के मुताबिक़ ग्राहकों के बारे में तफ़सील से जानकारी इकट्ठा करने का मक़सद पुलिस के जाल में फंसने से बचने की कोशिश है.
गोवा आने वाले कई सैलानियों को सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइटों के ज़रिये कॉल गर्ल मुहैया कराने का झांसा दिया जाता है.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ 90 फ़ीसदी मामलों में ये सैलानी धोखे का शिकार होते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












