उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली और आस-पास के इलाक़ों में भूकंप की झटके महसूस किए गए हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
इंडियन मीटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने कहा है कि भूकंप का केंद्र उत्तराखंड का रूद्रप्रयाग ज़िला था.
मौसम विभाग के मुताबिक़ रूद्रप्रयाग में रात आठ बजकर 49 मिनट पर 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
अमरीका में भूंकप पर नज़र रखने वाली एजेंसी यूएसजीएस ने कहा है कि उत्तराखंड के पीपल कोटी गांव के उत्तर पश्चिम से 34 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र था.
अमरीकी एजेंसी के अनुसार इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
भूकंप के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है. अभी तक जानोमान के नुक़सान की कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हिमाचल पर्वत श्रृंखला से लगा उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है.
लोग सोशल मीडिया पर भूकंप के झटके महसूस करने का अनुभव साझा कर रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












