You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दलितों के ख़िलाफ़ अत्याचार में यूपी, बिहार अव्वल
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक दलितों के ख़िलाफ़ अत्याचार के मामले में यूपी और बिहार में हालात सबसे ख़राब है. सबसे ज़्यादा मामले लखनऊ और पटना में दर्ज किए जाते हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने देशभर में अपराध के आंकड़े जारी किए हैं. एनसीआरबी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में साल 2016 में दलितों के ख़िलाफ़ अपराध के 10426 मामले दर्ज किए गए. दूसरे नंबर पर बिहार है जहां 5701 मामले दर्ज किय गए. बलात्कार के मामले में मध्य प्रदेश सबसे आगे है.
मोदी ने मिस वर्ल्ड मानुषी से क्या कहा?
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर से मुलाक़ात के दौरान उनसे कहा कि देश को बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा की ज़रूरत है. मानुषी छिल्लर चिकित्सा की पढ़ाई ही कर रहीं थीं. मानुषी के पिता के मुताबिक मोदी ने कहा, "बेटी ने भारत का नाम रोशन किया है." प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि मानुषी के मिस वर्ल्ड बनने और उनके नज़रिए का देश में मेडिकल शिक्षा पर सकारात्मक असर होगा.
यूपी में महंगी होगी बिजली
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. ग्रामीण इलाक़ों में दरें दोगुनी कर दी गई हैं. सरकार ने ये फ़ैसला निकाय चुनाव ख़त्म होने के बाद किया है. शहरी क्षेत्र में बिजली की दरों में 12.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 63 प्रतिशत इज़ाफ़ा किया गया है. लेकिन एक अप्रैल 2018 के बाद से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की दरें 124 फ़ीसदी तक बढ़ जाएंगी.
बिहार में हिंदू-मुस्लिम जोड़े की हत्या
बिहार के चंपारण ज़िले में सम्मान के नाम पर एक हिंदू युवक और उसकी मुसलमान प्रेमिका की हत्या कर दी गई. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश कुमार नूरजहां ख़ातून नाम की लड़की से प्रेम करता था. मुकेश के परिजनों का आरोप है कि नूरज़हां के परिजनों ने उसकी और नूरजहां की हत्या कर दी है. पुलिस के मुताबिक मुकेश और नूरजहां की स्कूल आते जाते दोस्ती हो गई थी और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे थे. नूरज़हां के परिवार को जब यह पता चला तो दोनों की हत्या कर दी गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)