You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फिर हवा में होगा 71 के हीरो सेखों का स्क्वाड्रन
द ट्रिब्यून ने पहले पन्ने ख़बर लगाई है भारतीय वायु सेना निर्मलजीत सिंह सेखों के स्क्वाड्रन को एक बार फिर से कमीशन करने की तैयारी कर रही है.
गौरतलब है कि सेखों भारतीय वायुसेना के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता हैं. उन्होंने 1971 की भारत-पाक जंग के दौरान कश्मीर में पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को मार गिराया था.
हार्दिक और कांग्रेस के बीच सहमति
दिल्ली से छपने वाले लगभग सभी अख़बारों में हार्दिक पटेल और कांग्रेस के बीच आरक्षण को लेकर बनी सहमति की ख़बर पहले पन्ने पर है...द स्टेट्समैन ने सुर्खी दी है - कांग्रेस प्रामिसेज कोटा, गेट्स हार्दिक ऑन बोर्ड.
अख़बार ने ये भी लिखा है कि शंकर सिंह वाघेला गुजरात में 74 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर सकते हैं.
हाफ़िज़ सईद की रिहाई
इसके अलावा लगभग सभी अख़बारों के पहले पन्ने पर पाकिस्तान में एक न्यायिक समीक्षा बोर्ड के हाफ़िज़ सईद की रिहाई के बारे में फ़ैसले की चर्चा है.
भारत हाफ़िज़ सईद को मुंबई पर हुए चरमपंथी हमलों का मास्टरमाइंड मानता है. अमर उजाला ने लिखा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी पाकिस्तान के इस फ़ैसले से ख़ुश नहीं हैं.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जमात-उद-दावा के चीफ़ हाफ़िज़ सईद जनवरी से ही नज़रबंद हैं. अमर उजाला ने सुर्ख़ी लगाई है - मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफ़िज़ जेल रिहा होगा. अख़बार लिखता है कि उन्हें गुरुवार यानि रिहा किया जा सकता है.
दिल्ली के समाचार पत्रों में कल ब्राह्मोस को दागने के सफल परीक्षण की ख़बर को प्रमुखता दी गई है.
गौरतलब है कि बुधवार को भारत ने पहली बार सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सुखोई लड़ाकू विमान से सफल परीक्षण कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी.
इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि ब्राह्मोस मिसाइल का भार ढाई टन है और सुखोई-30 के ज़रिए दागा जाने वाला से सबसे भारी हथियार है.