सऊदी अरब में उथल-पुथल पर युवाओं की राय?

सऊदी अरब, युवा

इमेज स्रोत, FAYEZ NURELDINE/AFP/GETTY IMAGES

    • Author, योलांडे नेल
    • पदनाम, मध्य पूर्व संवाददाता

सऊदी अरब में एक के बाद एक गिरफ़्तारियों और क्राउन प्रिंस द्वारा की जा रही कार्रवाई में वहां की युवा आबादी बहुत दिलचस्पी ले रही है.

ये एक युवा देश है - 10 में से 6 लोग 30 साल से कम उम्र के हैं. इस पूरे उथल-पुथल के पीछे जिस क्राउन प्रिंस का का हाथ है, वो भी सिर्फ 32 साल के हैं.

एमबीएस के नाम से प्रचलित हैं मोहम्मद बिन सलमान का कहना है कि वो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सख़्त कदम उठा रहे हैं, लेकिन आलोचकों का मानना है कि एक ही हाथ में बहुत ज़्यादा ताक़त आ गई है.

सलमान ख़ुद को युवाओं के आर्थिक और सामाजिक सुधारक की तरह पेश कर रहे हैं. एक रूढ़िवादी देश के लिए पिछले कुछ दिनों में लाए गए ये बदलाव अप्रत्याशित हैं.

अमरीका के विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले रियाद के छात्र अली शबनन के मुताबिक "मेरे कुछ सऊदी के दोस्त और वहां रहने वाले वो लोग जिनपर मैं ट्विटर पर नज़र रख सकता हूं, उनकी बात करें तो मैंने महसूस किया कि वो लोग ख़ुश हैं."

सऊदी अरब, युवा
इमेज कैप्शन, अब कोई भी अनछुआ नहीं है - शबनन

अली के मुताबिक, "जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, उनके बारे में कहा जाता था कि उन्हें कोई छू भी नहीं सकता. पिछले कुछ दिनों में उठाए गए क़दम ये बता रहे हैं कि वो प्रथा खत्म हो गई है."

अली ने अनुसार, "कोई भी ऐसा नहीं है जिसके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हो सकती, अब भ्रष्टाचार और पैसे की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

सोशल मीडिया पर शुरुआती रिएक्शन को देखा जाए कि इन गिरफ़्तारियों के बाद वहां के लोग बेहद ख़ुश हैं.

सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने अपने बेटे की अगुवाई में एंटी करप्शन बॉडी बनाने का ऐलान किया, उसके कुछ घंटों बाद ही लोगों को हिरासत में ले लिया गया.

सोशल मीडिया पर क्या है लोगों की राय ?

जैसे ही ये ख़बर आई, #The_king_fights_corruption को ट्विटर पर 14 लाख बार शेयर किया गया. हज़ारों लोगों ने #November_4_Revolution के साथ भी ट्वीट किया.

अगले दिन #Mohammed_the_Decisive_uproots_the_corrupt का इस्तेमाल किया जाने लगे.

क़रीब 18 महीने पहले, अपने पिता के गद्दी पर बैठने के कुछ दिनों बाद ही सलमान ने विज़न 2030 नाम का एक आर्थिक प्रोग्राम शुरू किया था.

ये प्रोग्राम एक ऐसे सऊदी अरब बनाने की बात करता है जो सिर्फ तेल से आने वाले पैसे पर निर्भर ना हो. प्रोग्राम के तहत लाल सागर के किनारे एक 500 बिलियन डॉलर की मेगासिटी बनाने का भी प्लान है.

लेकिन काफ़ी समय से कम रही तेल की क़ीमतों के कारण सऊदी अरब को अपने वित्तीय स्थिति संभालने में मुश्किलें हो रही हैं.

कई सरकारी कॉन्ट्रैक्ट रोक दिए गए हैं. बेजोज़गारी लगातार बढ़ती जा रही है जो कि एक चिंता का विषय है.

सऊदी अरब, युवा

इमेज स्रोत, Reuters

क्राउन प्रिंस के इस क़दम से हो सकता है आम लोगों को इस चिंता का जवाब मिले कि देश के राजाओं और उनके क़रीबी लोगों के पास कितना धन है.

रियाद में रहने वाले एक छात्र फिरास अल मैत्री ने न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी को बताया, " भ्रष्टाचार रोकने के लिए ये एक बहुत बड़ा क़दम है."

सऊदी के एक और नागरिक अम आलिया ने एएफ़पी को बताया, " इससे चीज़ें सही हुई हैं और इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. ये एक अच्छा भविष्य बनाने में मदद करेगा जो कि उन बुराइयों से परे होगा जिन्होंने अभी तक हमारे देश को नुकसान पहुंचाया है."

"एक अत्याचारी"

अपने आलोचकों और शाही परिवार के कई लोगों को जेल में डाल दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर क्राउन प्रिंस की निंदा करने वालों को भी कमी नहीं है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक कॉर्टून में क्राउन प्रिंस को सारी ताक़त अपने हाथ में लिए हुए दिखाया गया है. कार्टून में शाही परिवार के बाक़ी लोगों के जेल में दिखाया गया है और क्राऊन प्रिंस उनपर हंस रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

कार्टून पर कैप्शन लिखा है - "भगवान ने एक अत्याचारी को दूसरे अत्याचारियों को जेल में डालने के लिए भेजा है."

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें क्राउन प्रिंस पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. वीडियो में ये दर्शाने की कोशिश की गई है कि क्राउन प्रिंस के व्यवहार को सफ़ाई की ज़रूरत है.

शाही परिवार के बारे में जानकारी शेयर करने वाले मुज़ताहिद नाम के एक लोकप्रिय ट्विटर यूज़र से बीबीसी ने चैट मेसेज पर बात की.

उनके मुताबिक, "ये भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई नहीं है. वो एक आखिरी रोड़ा हटाना चाहते थे जो कि उन्हें क्राउन तक बढ़ने से रोक सकता था."

उनका दावा है क्राउन प्रिंस सऊदी में कुछ अमीर लोगों की संपत्ति भी हड़पना चाहते हैं. उन लोगों को भी उन्होंने बिना किसी औपचारिक आरोप के जेल में डाल दिया है.

मुज़ताहिद का मानना है कि इनकी संपत्ति का बहुत कम हिस्सा ट्रेज़री डेफिसिट में जाएगा.

डर का माहौल?

हमने उनसे पूछा कि मोहम्मद बिन सलमान ने समाज से कई तरह के प्रतिबंध हटाए हैं और वो लोकप्रिय हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि देश उदारवादी इस्लाम को माने. महिलाओं पर लगे ड्राइविंग बैन को जून में हटा दिया जाएगा.

सऊदी अरब, युवा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सऊदी प्रिंस अलवालीद बिन तलल भी हिरासत में लिए गए

मुज़ताहिद ने जवाब दिया, "पढ़े-लिखे, राजनीति को समझने वाले लोग जवाबदेही, स्वतंत्रता और ठोस सुधार चाहते हैं."

मुज़ताहिद के मुताबिक क्राउन प्रिंस इसका उल्टा कर रहे हैं. वो स्वतंत्रता कम करने के साथ साथ बदलाव लाने वाले लोगों को जेल में डाल रहे हैं.

मुज़ताहिद के अनुसार, "ऐसी नीतियों के कारण कारोबारियों में भी चिंता है."

मुज़ताहिद के मुताबिक सऊदी के लोगों को नौकरी, घर, अच्छी इनकम और बेहतर सर्विसेज़ चाहिए. उन्हें डर है कि अर्थव्यवस्था बिल्कुल विपरीत दिशा में जा रही है.

मुज़ताहिद के मुताबिक देश के आम लोग चिंता में जी रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)