You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पुजारी से शादी करने वाली महिला को मिलेंगे 3 लाख रुपये
- Author, दीप्ति बत्तिनी
- पदनाम, बीबीसी तेलुगू संवाददाता, हैदराबाद से
तेलंगाना में पुजारियों से शादी करने वाली महिला को तीन लाख रुपये दिए जाएंगे. यह घोषणा तेलंगाना ब्राह्मण कल्याण संगठन ने की है. घोषणा के बाद इस पर समाज के विभिन्न वर्गों से प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
अपने इस फ़ैसले के समर्थन में तेलंगाना ब्राह्मण कल्याण संगठन का कहना है कि पुजारियों को आर्थिक तंगहाली के चलते शादी के लिए दुल्हन ढूंढने में परेशानी हो रही है, और इसलिए उन्हें वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई है.
हो रही आलोचना
ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष केवी रमणाचारी कहते हैं, "मंदिर और संस्कृति तभी चलते रहेंगे जब तक पुजारी मौजूद हैं और फ़ैसले से यह समूचा समूह लाभान्वित होगा."
"महा ब्राह्मण संघम" तेलंगाना के मुख्य सचिव अवधानुला नरसिम्हा शर्मा कहते हैं, "ग़रीब ब्राह्मणों की मदद करने और उनके कल्याण के साथ ही संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के फ़ैसले ज़रूरी हैं."
तेलंगाना सरकार ने अपने 2016 के अपने बज़ट में ब्राह्मणों के कल्याण के लिए 100 करोड़ रुपये रखे हैं.
पुजारी ग़रीब हो सकते हैं, हालांकि, परिषद के इस फ़ैसले की समाज के कुछ वर्गों में आलोचना की जा रही है.
केवल वर्ग विशेष का हित
सामाजिक विकास परिषद की निदेशक कल्पना कन्नाभिरन के अनुसार, "इस तरह के फ़ैसले संवैधानिक भावना के अनुरूप नहीं हैं और परिषद प्रबंधन के निर्देशों के पीछे अपने फ़ैसले को छुपाने की कोशिश कर रही है. किसी की शादी राज्य की ज़िम्मेवारी कैसे हो सकती है? अगर कोई अकेला रह रहा हो तो क्या यह सरकार की समस्या है?"
उन्होंने सवाल उठाया कि विवाह से संबंधित इस मसले में आर्थिक मदद देकर राज्य के केवल एक वर्ग का ही हित देखा जा रहा है.
वो पूछती हैं, "संविधान के अनुसार, समाज के पिछड़े वर्गों के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कल्याणकारी उपायों की ज़रूरत है न कि उन लोगों के लिए जो इस परिधि में नहीं आते. क्या शादियां बगैर पैसे के नहीं करायी जा सकतीं."
हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन
कल्पना इस बात की आलोचना की कि इस तरह की योजनाएं गिरते सामाजिक प्रचलन को दर्शाने के साथ ही समाज में जाति व्यवस्था की सामंती नींव को मज़बूत करती हैं.
इस विषय पर उच्च न्यायालय की वकील रचना रेड्डी कहती हैं, "यह योजना हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन करती है."
सामाजिक कार्यकर्ता देवी कहती हैं, "इस योजना से ऐसा लग रहा है कि पुजारियों को दहेज दिया जा रहा है."
इस बीच, ब्राह्मण परिषद ने कहा है कि वो एक सप्ताह में इस योजना के पूरे विवरण की घोषणा करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)