मुंबई: शहर है या सपना?

सूनी तारापोरवाला एक भारतीय फोटोग्राफर, स्क्रीनराइटर और फिल्म निर्माता हैं.

उन्होंने 'मिसिसिप्पी मसाला', 'द नेमसेक' और ऑस्कर के लिए नामित की गई 'सलाम बॉम्बे' लिखी है. उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'लिटल ज़िज़ोऊ' का निर्देशन भी किया है.

तारापोरवाला मुंबई में पली बढ़ी हैं और 1977 से अब तक उन्होंने इस शहर को अपने कैमरे में दर्ज किया है.

उनकी तस्वीरें वर्ग और समुदाय के दायरों के परे जाकर शहर के एक शख़्स का यहां से प्रेम भरा नज़रिया दर्शाती हैं.

मुंबई में एक प्रदर्शनी में ये तस्वीरें रखी जाएंगी.

इन्हें इस गझिन शहर के बच्चों, बूढ़ों, इसके विलक्षण मिज़ाज और यहां की संस्कृति और राजनीति का निजी दस्तावेज कहा जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)