गुरमीत राम रहीम की क़रीबी हनीप्रीत इंसा गिरफ़्तार

हनीप्रीत

इमेज स्रोत, TWITTER

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की क़रीबी हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने पटियाला से गिरफ़्तार कर लिया है. राम रहीम के जेल जाने के बाद से वो फ़रार थीं.

पंचकुला के कमिश्नर एसएस चावला ने बताया है कि पुलिस उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड लेने का अनुरोध करेगी.

स्थानीय पत्रकार रवींदर सिंह रॉबिन के अनुसार पुलिस ने उनके साथ एक महिला को भी गिरफ़्तार किया है. लेकिन इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

पुलिस ने हनीप्रीत को नेपाल तक खोजने की कोशिश की थी. हनीप्रीत टीवी चैनलों से बात करने के बाद पुलिस की पकड़ में आई हैं.

देशद्रोह का मामला

हनीप्रीत के ख़िलाफ़ पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. हनीप्रीत पर यह भी आरोप है कि 25 अगस्त को राम रहीम को कोर्ट ने रेप मामले में दोषी ठहराया तो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उन्होंने लोगों को सड़क पर उतर हिंसा करने के लिए उकसाया था.

गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की अदालत ने यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराया था और उसके बाद हरियाणा और पंजाब में हिंसा हुई थी. कोर्ट ने राम रहीम को रेप मामले में 20 साल जेल की सज़ा दी है.

इससे पहले हनीप्रीत ने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम ज़मानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने ज़मानत देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया था.

हनीप्रीत

इमेज स्रोत, TWITTER

डेरासच्चा सौदा में हनीप्रीत की बड़ी हैसियत

इससे पहले हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने मीडिया के सामने कई सनसनीख़ेज़ दावे किए थे.

विश्वास ने गुरमीत राम रहीम सिंह और हनीप्रीत के संबंधों को लेकर कई बातें कही थीं. विश्वास ने कहा था कि राम रहीम हनीप्रीत के साथ बेटी नहीं बल्कि बीवी की तरह व्यवहार करता था.

विश्वास ने यहां तक दावा किया था कि उन्होंने हनीप्रीत को राम रहीम के साथ सेक्स करते हुए अपनी आंखों से देखा है. हालांकि हनीप्रीत ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में सारे आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.

उन्होंने दावा ये भी दावा किया कि डेरा में हनीप्रीत की काफ़ी बड़ी हैसियत है.

हनीप्रीत

इमेज स्रोत, COURTESY: HONEYPREET INSAN

राम रहीम के ख़िलाफ़ पहली बार मामला 2002 में आया था. एक महिला अनुयायी ने गुमनाम पत्र लिखकर राम रहीम पर रेप का आरोप लगाया था. यह पत्र तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को संबोधित करते हुए लिखा गया था. पत्र लिखने वाली महिला ने दावा किया था कि राम रहीम ने उनके साथ लगातार तीन सालों तक रेप किया था.

प्रियंका तनेजा से हनीप्रीत

राम रहीम ने हनीप्रीत को 2009 में गोद लिया था. हनीप्रीत का वास्तविक नाम प्रियंका तनेजा था. विश्वास गुप्ता और प्रियंका की शादी 1999 में हुई थी. दोनों की शादी से डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह भी अवगत थे क्योंकि विश्वास गुप्ता का परिवार डेरे से जुड़ा हुआ था.

विश्वास ने 2011 में तलाक़ के लिए आवेदन दिया था. ख़बरों के मुताबिक गुप्ता बाबा राम रहीम सिंह से कथित अवैध संबंधों के कारण ही तलाक़ देने का फ़ैसला किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)