प्रेस रिव्यू: उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा लाइसेंसी बंदूक़

बंदूकें

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका के लास वेगास में गोलीबारी की घटना के बाद बंदूक कानून पर बहस तेज़ हो गई है लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के किस राज्य में सबसे अधिक लाइसेंसी बंदूके हैं.

नवभारत टाइम्स की ख़बर के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 12.77 लाख लोगों के पास हथियार रखने का लाइसेंस है. 31 दिसंबर 2016 तक के यह आंकड़े गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं.

देश में बंदूकों के लिए जारी लाइसेंसों की संख्या 33,69,444 जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य पहले नंबर पर है. इसके बाद जम्मू-कश्मीर राज्य का नंबर आता है जहां 3.69 लाख लोगों के पास बंदूक का लाइसेंस है.

आबादी के लिहाज़ से अगर आंकलन किया जाए तो जम्मू-कश्मीर में हर 33 में से 1 शख़्स के पास बंदूक का लाइसेंस है.

गौरी लंकेश

इमेज स्रोत, Facebook

इमेज कैप्शन, गौरी लंकेश

'गौरी के क़ातिलों का पता चला'

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने कहा है कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने हत्या करने वालों की पहचान कर ली है.

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, रेड्डी ने बाकी जानकारी बताने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि इससे जांच प्रभावित होगी जो इस वक्त अहम मोड़ पर है.

गृह मंत्री ने बताया है कि टीम के पास ऐसे अहम सुराग हैं जो बताते हैं कि इस हत्या के पीछे कौन-कौन था. वहीं, जांच टीम का कहना है कि एक बार सबूत इकट्ठा होने के बाद इसका खुलासा किया जाएगा.

महिलाएं

इमेज स्रोत, Getty Images

बाहर निकलने से डरती हैं महिलाएं

एसोचैम सोशल डिवेलपमेंट फाउंडेशन द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार महिलाएं अपने घर से बाहर निकलने में घबराने लगी हैं.

नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही शाम हो जाती है तो महिलाओं की चिंता बढ़ने लगती है. ऐसा ही हाल उनके अभिभावकों का होता है. महिलाओं को बस, कैब, ऑटो में असुरक्षा महसूस होती है.

यह रिपोर्ट दिल्ली-एनसीआर की उन ढाई हज़ार महिलाओं से बात करके तैयार की गई है जो दिल्ली-एनसीआर से बाहर निकलकर मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे आदि महानगरों में पढ़ाई या कामकाज के लिए जाती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)