प्रेस रिव्यू: क्या डोकलाम विवाद पूरी तरह से थम गया है?

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या डोकलाम विवाद पूरी तरह से थम गया है?
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट इसी ओर इशारा करती है कि डोकलाम का भूत अभी भी भारत और चीन के रिश्तों पर असर डालता दिख रहा है.
अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि चीन के 68वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर दोनों देशों की सेनाओं की हर साल होने वाली बैठक इस साल नहीं हो पाई.
ये मीटिंग वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगी पांच चुनिंदा जगहों पर होनी थी. अख़बार ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि चीन की सेना ने भारत को इसका न्योता ही नहीं भेजा.

इमेज स्रोत, Getty Images
दलित युवक
शनिवार सुबह गुजरात के आणंद ज़िले में गरबा देखने गए एक 21 वर्षीय दलित युवक की पीटकर हत्या कर दी गई.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, भड़रानिया गांव के जयेश सोलंकी स्थानीय मंदिर में नवरात्रि का कार्यक्रम देखने गए थे तब उसी गांव के कुछ युवकों ने कथित तौर पर नस पर जातीय टिप्पणी की.
इस टिप्पणी के बाद पहले बहस फिर मारपीट शुरू हो गई. जयेश तीन और दलित युवकों के साथ थे. कथित तौर पर ऊंची जाति के युवकों ने उन्हें गरबा देखने से मना किया था.
एक पुलिसकर्मी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि शिकायत के अनुसार ऊंची जाति के युवकों ने उनसे कहा था, "तुम्हें गरबा देखने का अधिकार नहीं है."
इस मामले में आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
खाने की कमी से होने वाली बीमारियां नंबर वन
भारत में आज भी कैंसर के मुकाबले टीबी से अधिक मौतें होती हैं. इसके अलावा खाने की कमी से पैदा होने वाली बीमारियां भी कैंसर से कहीं ऊपर हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कैंसर से पीड़ितों की संख्या 46 फ़ीसदी बढ़ी है, लेकिन आज भी कैंसर 0.15 फ़ीसदी भारतीयों में है जबकि 39 फ़ीसदी भारतीय टीबी से प्रभावित हैं.
दिल और डायबिटीज़ से संबंधित बीमारियां भारत में दो बड़ी बीमारियां हैं और यह कैंसर की तरह ग़ैर-संचारी हैं. दिल से संबंधित बीमारियों से जहां 5.5 करोड़ लोग पीड़ित हैं वहीं डायबिटीज़ से 6.5 करोड़ लोग पीड़ित हैं.
60 करोड़ से अधिक लोग यानी तक़रीबन 46 फ़ीसदी लोग उन बीमारियों से पीड़ित हैं जो खाने की कमी के कारण होती हैं. इसको सिर्फ़ अच्छे भोजन से ठीक किया जा सकता है. पिछले दशकों में इस बीमारी में 8 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
राहुल गांधी को दौरा रद्द करने के लिए पत्र
उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िला प्रशासन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र का तीन दिवसीय दौरा स्थगित कर दें.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, राहुल गांधी 4 से 6 अक्टूबर के बीच अमेठी का दौरा करेंगे.
प्रशासन ने कहा है कि राहुल 5 अक्टूबर के बाद दौरा करें क्योंकि उससे पहले दुर्गा पूजा और मुहर्रम होने के कारण सुरक्षाकर्मियों की कमी रहेगी.
कांग्रेस ने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि 'राहुल का दौरा ज़रूर होगा.'
वहीं, उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र पांडे ने कहा है कि उनकी पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

गीता के माता-पिता को ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम
हिंदुस्तान में एक ख़बर छपी है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान से भारत लाई गई मूक-बधिर युवती गीता के माता-पिता की खोज करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह अपील की है. उन्होंने कहा है कि वह जब भी गीता से मिलती हैं तो वह शिकायत करती है कि उसके मां-बाप को ढूंढ लाया जाए.
सुषमा ने कहा है कि वह गीता को बोझ नहीं बनने देंगी और उसकी शादी, पढ़ाई आदि की सारी ज़िम्मेदारी उठाएंगी.
ग़ौरतलब है कि गीता बचपन से पाकिस्तान में थी जिसे केंद्र सरकार के प्रयासों के बाद भारत वापस लाया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












