जब तीन घंटो में तैयार होते थे 'हनुमान'

इमेज स्रोत, SAGAR ARTS
रामानंद सागर की 'रामायण' से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का सिलसिला इस धारावाहिक की ख़ास तस्वीरों के साथ. देखिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें
हनुमान के रोल के लिए दारा सिंह से बेहतर कोई कैसे हो सकता था? प्रेम सागर कहते है कि, ''दारा सिंह से हमारे परिवार जैसे संबंध थे और वो एक अनुशासित व्यक्ति थे''.
रामायण में हनुमान के किरदार के लिए दारा सिंह के मेकअप पर लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता था. दारा सिंह खुद भी एक हनुमान भक्त थे.

इमेज स्रोत, SAGAR ARTS
गुजरात के उमरगाँव में चली रामायण कि शूटिंग देर रात तीन-तीन बजे तक होती थी. सभी कलाकारो का ख़ासा ध्यान रखा जाता था और कमाल की बात है कि कोई भी कलाकार शूटिंग के दौरान बीमार नहीं पड़ा.
रावण के रोल में गुजराती अभिनेता अरविन्द त्रिवेदी को कास्ट किया गया. रामायण के सह -निर्देशक प्रेम सागर कहते है कि अरविन्द को देखते ही रावण की छवि सामने आयी और हमें हमारा रावण गुजरात में मिला.

इमेज स्रोत, SAGAR ARTS
रामायण के सभी मुख्य कलाकारो का चयन हो चुका था. पर रामानंद सागर ने सुग्रीव के रोल के लिए किसी को नहीं चुना. इस बात से घबराये रामानंद सागर ने मन में भगवान राम को याद किया और सो गए.
अगली सुबह रामायण के सेट्स पर इंदौर से एक बड़ी डील-डौल का पहलवान पहुँचा और उसने कहा कि वो सुग्रीव का रोल करना चाहता है और उसे तुरंत सुग्रीव के रोल के लिए कास्ट कर लिया गया.
रामायण में काम करने वाले जूनियर आर्टिस्ट की गिनती कभी नहीं की गई. प्रेम सागर बताते हैं कि रामायण में लड़ाई के सीन में अगर लोग कम पड़ते थे तो आस पास के गाँव वाले जूनियर आर्टिस्ट बन जाते थे.

इमेज स्रोत, SAGAR ARTS
लगातार छह सिल्वर जुबली सुपरहिट फिल्में बनाने के बाद रामानंद सागर ने जब टीवी पर रामायण बनाने का फैसला किया तो उनके सभी साथी अचंभित थे.
रामायण ने भारतीय टेलीविजन इतिहास में नये मुकाम हासिल किये. इसके हर दृश्य को जीवन्त बनाने में खासा मेहनत की गई थी.
1944 में एक ज्योतिष ने रामानंद सागर का हाथ देखकर ये भविष्यवाणी की थी कि वो अपने जीवन के अंतिम दिनों में श्री राम के जीवन को फिर रचेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












