अंबानी के बेटे अनमोल के बारे में क्या जानते हैं आप?

सालों पहले टीवी पर धीरूभाई अंबानी की तस्वीर दिखाता हुआ एक विज्ञापन आता था, जिसके बैकग्राउंड में ट्यून बजती थी- कर लो दुनिया मुट्ठी में.

धीरूभाई अंबानी के दोनों बेटे - मुकेश और अनिल ने रिलांयस के बंटवारे के बाद बिज़नेस की अलग-अलग राह पकड़ी. और अब उनकी औलादों के कारोबार संभालने का वक़्त आ रहा है.

रिलायंस के लिए 'दुनिया को मुट्ठी में करने' की बागडोर अब धीरे-धीरे अंबानी परिवार की तीसरी पीढ़ी के पास जा रही है.

इस तीसरी पीढ़ी के एक युवराज जय अनमोल अंबानी से बुधवार को दुनिया पहली बार रूबरू हुई. मौका था अनिल अंबानी की कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग का.

अनमोल ने भाषण में क्या कहा?

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी पहली बार रिलायंस कैपिटल की जनरल मीटिंग में बोल रहे थे. अनमोल ने अपने भाषण में एक अलग हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी खोलने का एलान किया.

रिलायंस कैपिटल के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर अनमोल ने कहा, ''रिटेल बाज़ार में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए हम एक अलग हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लॉन्च करने का प्लान कर रहे हैं. हमें इस बारे में इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी से पहले राउंड की इजाजत भी मिल गई है. हमें इसके अगले साल से शुरू होने की उम्मीद है.''

अनमोल के एजीएम में पहले भाषण की सोशल मीडिया पर भी चर्चा रही. अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर लिखा, ''रिलायंस कैपिटल के लिए उन्नति का एक और साल. बधाई अनमोल अंबानी.''

आइए आपको बताते हैं कौन हैं अनमोल अंबानी?

  • अनिल और टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी इस वक्त 25 साल के हैं.
  • बीते साल सितंबर में अनमोल दो साल की ट्रेनिंग के बाद रिलायंस कैपिटल बोर्ड में बतौर एडिशनल डायरेक्टर शामिल हुए थे.
  • इससे पहले साल 2014 से लेकर अनमोल कई वित्तीय सेवाओं से जुड़े बिजनेस के काम को देख रहे थे.
  • एडिशनल डायरेक्टर के पद से प्रमोशन पाकर अनमोल को एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था.
  • अनिल अंबानी के अलावा अनमोल ही हैं जो रिलायंस ग्रुप की वित्तीय सेवाओं के व्यापार के बोर्ड में शामिल हैं.
  • बीते तीन सालों में अनमोल रिलायंस लाइफ़ इंश्योरेंस और रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट का काम संभाल रहे थे.
  • अनमोल ने ब्रिटेन के वॉरिक बिज़नेस स्कूल से पढ़ाई की था. रिलांयस के एक बयान के मुताबिक, अनमोल को बिजनेस की अच्छी ज़मीनी समझ है.
  • अनिल अंबानी का अनमोल के अलावा एक बेटा अंशुल भी है जिनकी दिलचस्पी म्यूज़िक में बताई जाती है.
  • बीते साल अनमोल जब कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए थे, तब कंपनी के शेयर में 40 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी.
  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया कि अनमोल की एक महीने की सैलरी क़रीब 10 लाख रुपये है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)