बीएचयू की लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई थी: कमिश्नर

वाराणसी

इमेज स्रोत, SAMIRATMAJ MISHRA

वाराणसी के कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना पर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है.

डिविज़नल कमिश्नर गोकर्ण ने बताया, "कई लोगों ने उनके समक्ष आकर ये बयान दिया है कि ये घटना किस तरह हुई."

बीएचयू की छात्राएं छेड़छाड़ के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं.

उन्होंने कहा, "बयान के मुताबिक़ घटना हुई थी और लड़की के साथ छेड़छाड़ भी हुई थी.

बीएचयू की छात्राएं

इमेज स्रोत, PTI

कमिश्नर गोकर्ण ने कहा, "लड़कियों ने इस संबंध में जानकारी परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को दी गई थी, लेकिन उन्होंने उचित कार्रवाई नहीं की. इसके चलते लड़कियों में आक्रोश बढ़ गया. इसके साथ ही उन्हें उनकी मांगों को लेकर भी पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं मिली."

आख़िर क्या है मामला?

बीएचयू कैंपस के बाहर छात्राएं शुक्रवार से छेड़छाड़ के विरोध में धरने पर बैठी थीं. इसके बाद शनिवार शाम को पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

बीएचयू में हुई हिंसा और तनाव पैदा होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दशहरा अवकाश अकादमिक कैलेंडर से एक दिन पहले ही घोषित कर दिया .

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)