अरुंधति के तीरों को हथियार बनाकर मलीहा लोधी ने सुषमा को दिया जवाब

अरुंधति और सुषमा

इमेज स्रोत, Getty Images

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भाषण और जवाब में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के केंद्र में अब मशहूर भारतीय लेखिका अरुंधति रॉय आ गई हैं.

शनिवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मसले पर घेरा था.

सुषमा के जवाब में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने अरुंधती रॉय की 2015 की टिप्पणी का इस्तेमाल किया है. इसे लेकर अरुंधती रॉय भारत में ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं.

मलीहा लोधी ने अरुंधति के उस बयान का ज़िक्र किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में आदिवासी, मुसलमान और ईसाई आतंक के माहौल में रहने को मजबूर हैं.''

इस पूरे विवाद पर भारत की साप्ताहिक पत्रिका आउटलुक ने अरुंधति से पूछा तो उन्होंने कहा, ''न तो मैं अपने बयान का इस तरह से इस्तेमाल के लिए उत्सुक हूं और न ही मैं अपने इस रुख़ से पीछे हटने की सोच रही हूं. सभी सरकारें और उनके प्रवक्ता मौक़ापरस्त होते हैं. ऐसा करने से लेखकों और पत्रकारों के लिए कोई कारण नहीं हो सकता कि वो जो लिख रहे हैं उसे ना लिखें.''

मलीहा लोधी

इमेज स्रोत, Getty Images

अरुंधति रॉय ने 2015 में कथित रूप से वैचारिक असहिष्णुता का हवाला देकर 1989 में बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड लौटा दिया था. शनिवार को मलीहा लोधी ने सुषमा के बयान का जवाब देने में अरुंधती के कोट का प्रमुखता से इस्तेमाल किया.

मलीहा लोधी द्वारा अरुंधति रॉय के बयान के इस्तेमाल किए जाने पर भारत में ट्विटर पर काफ़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

अंशुल सक्सेना नाम के एक ट्विटर हैंडलर ने लिखा है, ''पाकिस्तान की तरफ़ से अरुंधती के बयान का हवाला दिया जाना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है. पाकिस्तान की असेंबली ने तो जम्मू-कश्मीर के मसले पर उन्हें आमंत्रित करने को कहा था.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

वहीं बीजेपी के आईटी सेल से जुड़े अरविंद गुप्ता ने लिखा है, ''और ज़ाहिर है यूएन में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि ने सुषमा स्वराज को जवाब देने के लिए अरुंधति रॉय का इस्तेमाल किया.''

इस मामले में मधु किश्वर ने ट्वीट किया है, ''उस महिला के शरीर में एक भी ईमानदार हड्डी नहीं है. पैसे के बदले झूठ का सहारा लेकर भारत को अपमानित करने का धंधा चल रहा है.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Getty Images

गीतिका नाम के एक ट्विटर हैंडलर ने लिखा है, ''सुषमा जी के तमाचे के जवाब में पाकिस्तान ने अरुंधति के कोट का इस्तेमाल किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. अरुंधति अपने देश की जबर्दस्त सेवा कर रही हैं.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)