You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: 100 दिन में चुनाव हुए तो चुनाव लड़ेंगे कमल हासन
इकनॉमिक टाइम्स की ख़बर के मुताबिक कमल हासन ने कहा है कि अगर चुनाव 100 दिन के अंदर होते हैं तो वह भी लड़ेंगे.
फ़िल्म स्टार कमल हासन ने पहली बार ये संकेत दिए हैं कि वह राजनीति में एंट्री कब करेंगे.
ख़बर के मुताबिक़ कमल हासन ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा कि फ़िलहाल उनका किसी राजनीतिक पार्टी से लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सभी पार्टियों से सहयोग के लिए तैयार हैं मगर किसी से गठजोड़ नहीं करेंगे. फ़िल्म स्टार ने कहा, 'मैं किसी के साथ काम करने नहीं जा रहा. अकेला ही आगे बढ़ूंगा.
तमिलनाडु के राजनीतिक हालात और एआईडीएमके में चल रही अंदरूनी तक़रार को लेकर उन्होंने कहा, "यह जबरन कराई गई शादी है. दुल्हन (तमिलनाडु की जनता) इस शादी से मुक्ति पाना चाहती है. अगर 100 दिन में चुनाव होते हैं तो मैं राजनीति में आ जाऊंगा."
द हिंदू की ख़बर कहती है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध प्रवासी बताया है.
ख़बर के मुताबिक गृहमंत्री ने गुरुवार को कहा है कि भारत मे रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों ने शरण के लिए आवेदन नहीं किया था. इसलिए वे शरणार्थी नहीं बल्कि अवैध प्रवासी हैं.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अवैध ढंग से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को वापस भेजा जाएगा.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एनडीटीवी का मालिकाना हक अब स्पाइसजेट के सह-संस्थापक और मालिक अजय सिंह के पास जाने वाला है.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि चैनल की ज़्यादातर हिस्सेदारी 2014 के चुनाव में बीजेपी के अभियान में शामिल रहे अजय सिंह के पास चली गई है. अजय के पास 40 फ़ीसदी स्टेक रहेगा जबकि 20 फ़ीसदी हिस्सेदारी प्रणव राय और राधिका राय की होगी.
अख़बार के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि चैनल के सौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है. इससे चैनल के संपादकीय और अन्य अधिकार अजय सिंह के पास चले जाएंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर कहती है कि इकबाल कासकर ने पुलिस को बताया है कि उनका भाई दाऊद इब्राहिम कराची में रह रहा है.
ख़बर के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इकबाल ने दाऊद के पाकिस्तान स्थित 4-5 ठिकानों का पता दिया है. कासकर के इन दावों से भारत द्वारा पाकिस्तान को सौंपे गए उस डोज़ियर को मज़बूती मिली है, जिसमें दाऊद के 9 ठिकानों का ज़िक्र था.
इकबाल ने बताया है कि दाऊद ने फ़ोन टैप होने की आशंका के चलते अब कॉल करना बंद कर दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)